अमिताभ ने इसलिए यूपी सरकार की 50 हजार पेंशन लेने से किया इंकार
यूपी सरकार ने यश भारती अवॉड पाने वालों को हर महीने 50 हजार रुपये पेंशन देने का ऐलान किया है। ये पेंशन पाने वालों में बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ...और पढ़ें

नई दिल्ली। यूपी सरकार ने यश भारती अवॉड पाने वालों को हर महीने 50 हजार रुपये पेंशन देने का ऐलान किया है। ये पेंशन पाने वालों में बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पत्नी जया और बेटे अभिषेक का नाम भी शामिल है। हालांकि उन्होंने मीडिया में बयान जारी करते हुए इसे लेने से इंकार कर दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि न तो वो और ना ही उनके परिवार का कोई सदस्य इसे स्वीकार करेगा। इसकी बजाय उन्होंने यूपी सरकार से इस राशि को किसी चैरिटेबल ट्रस्ट को देने का अनुरोध किया है।
बॉलीवुड के विलेन रंजीत बने रावण, करते दिखे रामलीला
आपको बता दें कि अमिताभ, जया और अभिषेक तीनों को ही यश भारती अवॉर्ड मिल चुका है। पेंशन मिलने की खबर मिलते ही अमिताभ ने बयान जारी कर कहा कि वो यूपी सरकार के शुक्रगुज़ार हैं, जिसने उन्हें और उनके परिवार को यश भारती से सम्मानित किया। साथ ही उनके इस फैसले से भी खुश हैं कि सरकार 50 हज़ार रुपये पेंशन देने जा रही है। हालांकि अमिताभ ने यह भी कहा कि उनका यूपी सरकार से अनुरोध है की उनके और उनके परिवार को मिलने वाली राशि चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए खर्च की जाए, जिससे जरूरतमंदों की मदद हो सके।
अमिताभ ने अपने बयान में यह भी कहा कि वो यूपी सरकार को पत्र लिखेंगे और अनुरोध करेंगे कि उनके हिस्से की राशि को जरूरतमंदों को दिया जाए। गौरतलब है कि यश भारती अवॉर्ड देने की शुरुआत 1994 में समाजवादी पार्टी की सरकार ने की थी। यह अवॉर्ड फिल्म, आर्ट, लिट्रेचर और स्पोर्ट्स में बेहतरीन काम करने वालों को दिया जाता है। अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन को भी यह अवॉर्ड मिल चुका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।