Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' के सेट को अमिताभ बच्चन ने बताया Zombie Region

    अमिताभ ने आगे बताया है कि वो ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान की शूटिंग दिन और रात कर रहे हैं। सेट पर मास्कधारी महिलाएं और पुरुष काम करते हुए देखे जा रहे हैं।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Mon, 25 Sep 2017 07:38 AM (IST)
    'ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' के सेट को अमिताभ बच्चन ने बताया Zombie Region

    मुंबई। 'ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' की शूटिंग इन दिनों में मुंबई में चल रही है। फ़िल्म के क्रू मेंबर्स को मास्क लगाकर काम करना पड़ा रहा है, क्योंकि सेट पर सर्दी, ज़ुकाम ने आतंक मचाया हुआ है।

    पिछले कुछ दिनों में कॉमन कोल्ड के चलते कई लोगों ने छुट्टी ले ली है। बाक़ी क्रू मेंबर्स को इससे बचाने के लिए सलाह दी गयी है कि मास्क पहनकर काम करें, जिसकी वजह से सेट का नज़ारा किसी जॉम्बी लैंड की तरह हो गया है, जहां तारों तरफ मास्क पहने लोग दिख रहे हैं। शुक्रवार को अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने इसका खुलासा किया। बिग बी ने लिखा, "सेट जॉम्बी इलाक़े तरह दिखने लगा है। मास्कधारी महिलाएं और पुरुष काम करते हुए देखे जा रहे हैं। एक असिस्टेंट डायरेक्टर, जो मेडिकल, एनवायरनमेंट और मौसमी बदलावों के इंचार्ज हैं, उन्हें लोगों के काम से तेज़ी से ग़ायब होने की जांच का जिम्मा दिया गया है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: पद्मावती की रिलीज़ पर संकट, विरोध में उतरी सेना, जलाए फ़िल्म के पोस्टर

    अमिताभ ने इसे बड़े नाटकीय अंदाज़ में लिखा है, "और उनकी रिसर्च से सामने आया है कि इसके पीछे अमेरिका के दक्षिणी तट पर आ रहे ताक़तवर तूफ़ानों से भी ज़्यादा शक्तिशाली टाइडल वेव्स और तूफ़ान है... कॉमन कोल्ड।" अमिताभ ने आगे बताया है कि वो 'ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' की शूटिंग दिन और रात कर रहे हैं। विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित फ़िल्म में आमिर ख़ान, कटरीना कैफ़ और फ़ामिता सना शेख मुख्य किरदार निभा रहे हैं।