Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बच्चन साहब के लिए आज का दिन है डबल सेलिब्रेशन का, Feeling Nostalgic!

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Sat, 27 May 2017 12:57 PM (IST)

    अमिताभ मना रहे हैं अपनी दो फ़िल्मों की एनिवर्सरी!

    बच्चन साहब के लिए आज का दिन है डबल सेलिब्रेशन का, Feeling Nostalgic!

    मुंबई। अमिताभ बच्चन अपनी फ़िल्मों की हिस्ट्री को लेकर बहुत परफेक्ट रहतें हैं। किस फ़िल्म को कितना समय पूरा हुआ है इसका ट्रैक वो हमेशा रखतें हैं। आपको बता दें कि 27 मई को अमिताभ अपनी दो फ़िल्मों की एनिवर्सरी मना रहे हैं और इन दोनों फ़िल्मों को याद करते हुए उन्होंने अपने ट्वीटर पर कई तस्वीरें शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 मई को 40 साल पहले अमिताभ की फ़िल्म अमर अकबर एंथोनी रिलीज़ हुई थी और 12 साल पहले बेटे अभिषेक बच्चन और बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और रानी मुख़र्जी स्टारर फ़िल्म बंटी और बबली। बिग बी हुए नोस्टालेजिक और शेयर की ये प्यारी तस्वीरें जिसे देखकर आप भी इन फ़िल्मों को याद करने लगेंगे-

    यह भी पढ़े: मैं उस देश का वासी हूं जिस देश में Sachin बहता है - अमिताभ

    इन तस्वीरों को देखकर आप विनोद खन्ना को ज़रूर याद कर रहे होंगे जिन्होंने हाल ही में दुनिया को अलविदा कहा है। इसके अलावा अमिताभ ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन भी नज़र आ रहे हैं। अमिताभ ने बताया है कि यह तस्वीर अमर अकबर एंथोनी के सेट्स की हैं जहां श्वेता और अभिषेक उनसे मिलने आए थे। यहां देखिये ये ब्लैक एंड वाइट तस्वीर-

    अमिताभ ने बंटी और बबली फ़िल्म को भी याद किया और शेयर की यें तस्वीरें-