अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर फिर साथ ,ऐसी होगी लंबू जी टिंकू जी की जुगलबंदी
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने फिल्म अमर अकबर एंथोनी में अपने अभिनय की जुगलबंदी दिखाई थी। उसके अलावा दोनों ने अजूबा , कुली और नसीब में भी काम साथ काम किया।
मुंबई। एक ज़माने में बॉलीवुड में लंबू जी टिंकू जी की क्यूट मानी जाने वाली अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी बड़े परदे पर फिर लौट रही हैं। भले ही दोनों की उम्र मिलकर 138 साल हों लेकिन अब वो कहने जा रहे हैं 102 नॉट आउट।
ख़बर है कि ओह माई गॉड जैसी फिल्म बनाने वाले नेशनल अवॉर्ड विनर उमेश शुक्ला की लंबे समय से रुकी पड़ी फिल्म 102 नॉट आउट को रिवाइव किया जा रहा है। इस फिल्म में पहले अमिताभ बच्चन के साथ परेश रावल की जोड़ी थी लेकिन अब ख़बर है कि फिल्म में परेश रावल नहीं होंगे और अमिताभ बच्चन को उनको टिंकू जी यानि ऋषि कपूर का साथ मिलेगा। बताया जा रहा है कि इसी साल मई या जून से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। ये एक फन लविंग फिल्म होगी जिसकी कहानी को फिलहाल रिवील नहीं किया गया है।
एक फिल्म, पांच रजनीकांत, 12 अक्षय कुमार , अब जोर से कहिये OMG
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने फिल्म अमर अकबर एंथोनी में अपने अभिनय की जुगलबंदी दिखाई थी। उसके अलावा दोनों ने अजूबा , कुली और नसीब में भी काम साथ काम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।