Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    2.0 धमाका: तय हो गई रजनीकांत-अक्षय कुमार के प्रीमियर की जगह

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 29 Nov 2017 12:03 PM (IST)

    बताया जाता है कि इस फिल्म की लागत 400 करोड़ रूपये तक पहुंच गई है।

    2.0 धमाका: तय हो गई रजनीकांत-अक्षय कुमार के प्रीमियर की जगह

    मुंबई। बिना रिलीज़ हुए पिछले दो साल से सबसे चर्चित भारतीय फिल्मों में से एक रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 अगले साल अपनी रिलीज़ के लिए तेज़ी से तैयार हो रही है और साथ ही फिल्म को लेकर बड़े बड़े दांव भी खेले जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की रिलीज़ डेट तो अभी तय नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि शंकर का ये शाहकार अगले साल अप्रैल में आएगा। ऐसे में अगर आप ये सोच रहे हैं कि हम यहां फिल्म के थियेटर प्रीमियर की बात करने जा रहे हैं तो ऐसा नहीं है। दरअसल फिल्म 2.0 के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा कर दी गई है और इसके लिए Amazon प्राइम वीडियो को चुना गया है। डिजिटल प्रीमियर यानी इस फिल्म को अमेज़न के जरिये ही विभिन्न डिजिटल डीवाइस पर स्ट्रीम कर देखा जा सकेगा। इसके लिए एक बड़ी डील हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने फिल्म के निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान के आधार पर बताया है कि दुनिया के सबसे बड़े स्ट्रीमिंग जाइंट अमेज़न पर इस फिल्म के तमिल, तेलुगु और हिंदी वर्जन को देखा जा सकेगा। अमेज़न की तरफ़ से बताया गया है कि रजनीकांत और अक्षय कुमार की भारी लोकप्रियता को देखते हुए फिल्म 2.0 के साथ करार किया गया है और इस दर्शकों को जल्द ही ये फिल्म उनके स्ट्रीमिंग डिवाइस पर देखने मिलेगी। हालांकि इस जल्दी का मतलब है फिल्म की थियेटर रिलीज़ के बाद।

    यह भी पढ़ें:कंगना के लिए लिखी जा रही है ऐसी कहानी, बदल जायेगी पूरी ‘ज़िंदगी’

    फिल्म 2.0 साल 2010 की रोबोट/इंधीरन का सिक्वल है। फिल्म में इस बार भी रजनीकांत लीड रोल में होंगे लेकिन बड़ा आकर्षण अक्षय कुमार भी हैं, जो बड़े ही विचित्र गेट अप में नज़र आने वाले हैं। फिल्म में इन दोनों के अलावा एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी हैं। बताया जाता है कि इस फिल्म की लागत 400 करोड़ रूपये तक पहुंच गई है।