Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बापू आमिर ख़ान के बाद जायरा को मिला मां साक्षी तंवर का भी साथ!

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Wed, 18 Jan 2017 09:41 AM (IST)

    जम्मू एंड कश्मीर की चीफ मिनिस्टर महबूबा मुफ्ती से मुलाकात को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हुई जायरा वसीम ने ट्विटर पर माफी मांगी थी।

    बापू आमिर ख़ान के बाद जायरा को मिला मां साक्षी तंवर का भी साथ!

    मुंबई। आमिर ख़ान की सुपरहिट फ़िल्म 'दंगल' की धाकड़ गर्ल जायरा वसीम का असली दंगल शुरू हो चुका है। अपनी ही सफलता पर माफी मांगने के बाद अब नेता से लेकर अभिनेता तक जायरा के समर्थन में उतर चुके हैं और कट्टरपंथियों के खिलाफ दंगल छेड़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी कड़ी में आमिर के बाद जायरा की फ़िल्म में को-स्टार और उनकी मां का किरदार निभाने वाली साक्षी तंवर भी सपोर्ट में उतर आई हैं। साक्षी का कहना है कि जायरा ने आज जो भी सफलता हासिल की है वो अपनी टैलेंट और कड़ी मेहनत के बल पर पाई है और उसे इनसे कोई नहीं छीन सकता। मैं बस चाहती हूं कि वो जाने इसमें कुछ भी शर्मनाक नही है, हम सबको उनपर गर्व है। इससे पहले आमिर ने भी ट्वीट कर कहा था कि- हम सब तुम्हारे साथ हैं।

    इसे भी पढ़ें: जायरा के सपोर्ट में आगे आईं सिंगर मालिनी अवस्थी ने आमिर की पत्नी से किया सीधा सवाल

    बता दें कि जम्मू एंड कश्मीर की चीफ मिनिस्टर महबूबा मुफ्ती से मुलाकात को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हुई जायरा वसीम ने ट्विटर पर माफी मांगी थी। उन्होंने कुछ समय बादी ही माफीनामा को लेकर किया गया पोस्ट सोशल मीडिया से हटा दिया था।

    इसे भी पढ़ें: जायरा वसीम के सपोर्ट में आगे आए अनुपम खेर और जावेद अख़्तर