Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PHOTOS: शाह रुख़ के बाद आलिया ने इनको भी कहा डियर ज़िंदगी!

    By HirendrajEdited By:
    Updated: Sun, 27 Nov 2016 03:26 PM (IST)

    शनिवार को मुंबई में अलग-अलग जगहों पर सोशल अवेरनेस से जुड़े कई फेस्ट आयोजित किये गए। हमेशा की तरह ऐसे अवेरनेस कार्यक्रमों में फ़िल्म इंडस्ट्री की भागीदारी भी देखने को मिली।

    मुंबई। शनिवार को मुंबई में एक अलग तरह के फेस्टिवल का आयोजन हुआ। मैराथन तो आप सबने देखा, सुना होगा पर इस फेस्ट का नाम था एडेप्टथन 2016। इस फेस्टिवल में लोगों को पेट्स गोद लेने के लिए प्रेरित किया गया। काफी तादाद में लोगों ने पेट्स को एडेप्ट भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आयोजन में आलिया भट्ट का एक अलग रूप देखने को मिला। छोटे-छोटे प्यारे-प्यारे पपी को देख कर आलिया कभी इमोशनल तो कभी उत्साहित हो जातीं। आलिया तो कई बार इन पपीज़ को देख कर खो सी गयीं। पिछले दिनों अपनी फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान आलिया कई मौकों पर दिखीं हैं पर यहां उनका अंदाज़ ही अलग रहा।

    कभी टॉप पर रही इस हीरोइन को आज भूल गए सब, अब दिखती हैं ऐसी!

    अपनी फ़िल्म 'डियर ज़िंदगी' की शानदार ओपनिंग से उत्साहित आलिया ने इस फेस्टिवल में काफी वक़्त गुज़ारा। आलिया सबको यह बताने और जताने की कोशिश भी करती रहीं कि ये पेट्स हमारे सबसे अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं।

    इन एक्टर्स ने की अपने से काफी कम उम्र की एक्ट्रेसेस से शादी, देखें तस्वीरें!

    फ़िल्म का असर कहें या इन इनोसेंट पेट्स का जादू आलिया ज़िंदगी से भरी नज़र आयीं और उन्होंने अपने एट्टीट्यूड से सबको बता दिया कि इंसानों ही नहीं बल्कि इन मासूम जानवरों के भी ज़िंदगी का मायने है।

    गुज़रे ज़माने की इस अभिनेत्री के घर में मचा 20 करोड़ का घमासान

    आलिया ने इन पेट्स के डाईट से लेकर उनके हेल्थ से जुड़े कई मसलों पर एक्सपर्ट्स से सालाह भी ली। आम लोगों में भी पेट्स को गोद लेने को लेकर काफी उत्साह दिखा।

    शाहरुख-आलिया की 'डियर जिंदगी' दो दिन में ही कमा ले गई इतने करोड़

    इस आयोजन का मक़सद था लोगों को पेट्स के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाना। शनिवार को मुंबई में अलग-अलग जगहों पर सोशल अवेरनेस से जुड़े कई फेस्ट आयोजित किये गए। हमेशा की तरह ऐसे अवेरनेस कार्यक्रमों में फ़िल्म इंडस्ट्री की भागीदारी भी देखने को मिली।