Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर कौन बनेगी धौनी की दुल्‍हनिया?

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jul 2015 12:44 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर बन रही फिल्‍म 'एमएस धौनी: एनटोल्‍ड स्‍टोरी'(टाइटल फाइनल नहीं) में धौनी का किरदार तो सुशांत सिंह राजपूत कर रहे हैं, लेकिन हीरोइन अभी फाइनल नहीं है। बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट या श्रद्धा कपूर में से कोई इस फिल्‍म में

    मुंबई। भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर बन रही फिल्म 'एमएस धौनी: एनटोल्ड स्टोरी'(टाइटल फाइनल नहीं) में धौनी का किरदार तो सुशांत सिंह राजपूत कर रहे हैं, लेकिन हीरोइन अभी फाइनल नहीं है। बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट या श्रद्धा कपूर में से कोई इस फिल्म में धौनी की दुल्हनिया बन सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ब्रदर्स' की करीना का फर्स्ट लुक देख रह जाएंगे दंग

    वैसे धौनी की पत्नी साक्षी के किरदार के लिए आलिया और श्रद्धा दोनों उपयुक्त है, ऐसे जानकारों को मानना है। अब देखना यह है कि आलिया या श्रद्धा में से किसके पास डेट्स हैं। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, 'फिल्ममेकर्स जल्द ही साक्षी के किरदार के लिए एक्ट्रेस का चयन पूरा करना चाहते हैं। बेटी जीवा के जन्म के बाद साक्षी के किरदार के लिए स्क्रिप्ट में थोड़ा और बदलाव किया गया है!'

    'बजरंगी भाईजान' के विरोधियों को सलमान का करारा जवाब

    वैसे खबरें हैं कि आलिया को पहले ही इस रोल के लिए साइन किया जा चुका है, लेकिन अभी इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है। आलिया के साथ ही इस रोल के लिए श्रद्धा का नाम भी सामने आ रहा था। दोनों की डेट्स के बारे में विचार-विमर्श किया जा रहा है। जहां एक तरफ आलिया की 'शानदार' और 'उड़ता पंजाब' आने वाली है, वहीं श्रद्धा ने पहले से ही 'रॉक ऑन 2' की वर्कशॉप लेनी शुरू कर दी है।

    जानिए एडल्ट कॉमेडी के बारे में हस्तियों के विचार

    आलिया को जल्द ही करन जौहर की 'शुद्धि' पर भी काम शुरू करना होगा। अब देखना ये है कि आलिया या श्रद्धा में कौन निभाएगा धौनी की दुल्हनिया का किरदार। इस फिल्म में धौनी का रोल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत करेंगे और नीरज शर्मा डायरेक्शन का कार्य संभालेंगे।

    comedy show banner