आलिया ने कहा, आज भी रैंप पर वॉक से पहले नर्वस हो जाती हूं
हाल ही में इंडियन काउचर वीक में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप पर उतरने वाली बॉलीवुड की युवा अभिनेत्री आलिया भïट्ट को आज
मुंबई। हाल ही में इंडियन काउचर वीक में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप पर उतरने वाली बॉलीवुड की युवा अभिनेत्री आलिया भïट्ट को आज भी हर फैशन शो से पहले घबराहट होती है। जी हां आलिया ने खुद इस बात को स्वीकार किया है।
आलिया ने कहा कि इस मौके पर वह थोड़ी नर्वस हो गई थी। 'मैं असहज हो गई थी क्योंकि मैं रैंप पर चलने वाली मॉडल नहीं हूं। मैं थोड़ी सी बिखरी हुई सी हूं। ऐसे में 25 किग्र्रा का भारी लहंगा और हाई हील्स पहन कर रैंप पर चलना मेरे लिए आसान नहीं था। यह देखने और सुनने में अच्छा लग सकता है, लेकिन करना उतना ही मुश्किल भी।
लाइट्स, कैमरे, और लोग आपको देखकर तालियां बजा रहे हैं। ये सब एक पल के लिए बहुत ही अजीब है। लेकिन यह मेरे लिए सबसे खास दो मिनट थे। किसी के लिए भी ये कुछ पल बहुत खास होते हैं। उन्होंने कहा कि, मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप पर चलना एक बड़ी उपलब्धि है।'
उन्होंने कहा कि, 'दो साल पहले जब मैं कट्रीना कैफ को देखती थी, मुझे बहुत अच्छा लगता था और सोचती थी मैं भी कभी ऐसे। आज जैसे वो सपना पूरा हो गया।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।