Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट की बुर्के वाली ये तस्वीरें क्यों हो रही हैं वायरल, जानिए इस ख़बर में

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Sun, 17 Sep 2017 08:19 AM (IST)

    'राज़ी' में आलिया भट्ट पहली बार विक्की कौशल के साथ पेयर अप हो रहे हैं। विक्की ने मसान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था,

    आलिया भट्ट की बुर्के वाली ये तस्वीरें क्यों हो रही हैं वायरल, जानिए इस ख़बर में

    मुंबई। आलिया भट्ट अगली फ़िल्म 'राज़ी' है, जिसे मेघना गुलज़ार डायरेक्ट कर रही हैं। फ़िल्म की शूटिंग मुंबई और पंजाब में की जा रही थी। हाल ही में इसका पहला शेड्यूल कंप्लीट हुआ है।

    फ़िल्म से आलिया की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में आलिया बेहद सादगी भरे लिबासों में दिख रही है। किसी तस्वीर में वो सलवार-सूट पहने हैं तो किसी में बुर्के में दिख रही हैं, जिनसे आलिया के किरदार का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढे़ं: मार्च क्लोज़िंग से पहले होगी इनकम टैक्स की रेड, हिसाब-किताब सही रखना

    'राज़ी' को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। फ़िल्म की कहानी बेहद दिलचस्प बतायी जा रही है। ये हरिंदर सिक्का के नॉवल 'कॉलिंग सहमत' का स्क्रीन अडेप्टेशन है। पंजाब के पटियाला में शूटिंग के दौरान आलिया डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गिरफ़्तारी के बाद हुए बवाल में फंस गयी थीं।

    यह भी पढे़ं: पहले हफ़्ते में पोस्टर बॉयज़ और डैडी पर भारी पड़ी इट, कमाये इतने करोड़

    कहानी के केंद्र में एक कश्मीरी लड़की है, जो जासूस है। उसकी शादी पाकिस्तानी से हो जाती है। ये पीरियड फ़िल्म है, जो 1971 के इंडो-पाक युद्ध के दौरान की है।

    यह भी पढे़ं: ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान के लिए आमिर ख़ान ने बदला रूप, इस बार पहचानना मुश्किल

     

    'राज़ी' में आलिया भट्ट पहली बार विक्की कौशल के साथ पेयर अप हो रहे हैं। विक्की ने 'मसान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनकी ज़बर्दस्त अदाकारी की ख़ूब तारीफ़ हुई थी। अनुराग कश्यप की फ़िल्म 'रमन राघव 2.0' में विक्की ने नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। राज़ी अगले साल मई में रिलीज़ के लिए स्लेटेड है। 

    यह भी पढे़ं: बॉक्स ऑफ़िस पर कितने खनके सिमरन के कंगना, जानकर लगेगा झटका