Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेघना गुलज़ार की फिल्म में आलिया भट्ट बनेंगी कश्मीरी लड़की

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 22 Apr 2017 10:57 PM (IST)

    नई ख़बर ये इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने जंगली पिक्चर्स के साथ गठजोड़ किया है।

    मेघना गुलज़ार की फिल्म में आलिया भट्ट बनेंगी कश्मीरी लड़की

    मुंबई। कुछ समय पहले आई फिल्म तलवार के जरिये काफी सराहना पा चुकी गुलज़ार की फिल्मकार बेटी मेघना गुलज़ार अब 1971 भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान की एक कहानी बनाएंगी और ख़बर है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट को एक कश्मीर लड़की की भूमिका के लिए कास्ट किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक ये एक ऐसी कश्मीरी लड़की की कहानी है जिसकी शादी पाकिस्तान आर्मी के एक अधिकारी से हो जाती है। बताते हैं कि कुछ महीने पहले ही इस प्रोजेक्ट की घोषणा की जा चुकी है और अब नई ख़बर ये इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने जंगली पिक्चर्स के साथ गठजोड़ किया है। हालांकि इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है। फिल्म जुलाई में फ्लोर पर जा सकती है।

    यह भी पढ़ें: कपिल का शो खिसका और नीचे , अब सुनील के शो आने की आहट तेज़

    बताया जाता है कि ये फिल्म हरिंदर सिक्का की किताब कॉलिंग सहमत पर आधारित होगी जो एक कश्मीरी विवाहित महिला के इर्द-गिर्द घूमती है। इस दौरान भारतीय सेना को ऐसी सूचनाएं दी जाती है जिससे भारतीय सेना के जवानों की जान बच जाती है।

    comedy show banner