आलिया कराएंगी रणबीर की 'पिक्चर शुरू'
पिछले साल 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ उनकी फिल्म 'जग्गा जासूस' में नजर आएंगी। यह फिल्म र ...और पढ़ें

मुंबई। पिछले साल 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ उनकी फिल्म 'जग्गा जासूस' में नजर आएंगी। यह फिल्म रणबीर और अनुराग बसु के प्रोडक्शन हाउस 'शुरू प्रोडक्शन' की पहली फिल्म होगी।
जासूसी थ्रिलर जग्गा जासूस में महेश भट्ट की बेटी आलिया के अलावा एक और हीरोइन होगी, लेकिन दूसरी हीरोइन का नाम अभी तय नहीं हुआ है। इसके लिए अनुराग कुछ हीरोइनों के संपर्क में हैं। आलिया फिलहाल करन जौहर और साजिद नाडियावाला की फिल्म '2 स्टेट्स' की शूटिंग कर रही हैं। थोड़े दिन पहले ही उन्होंने फिल्म 'हाईवे' की शूटिंग खत्म की है।
सूत्रों के मुताबिक, अनुराग बसु ने आलिया से जग्गा जासूस में रोल करने के लिए संपर्क किया था क्योंकि वह इस रोल के लिए आलिया जैसी ही कोई नई हीरोइन चाहते थे। आलिया भी इस मौके को कैसे छोड़ देती क्योंकि एक तरफ रणबीर कपूर जैसे स्टार के साथ काम करने का मौका मिलेगा तो दूसरी तरफ अनुराग बसु जैसे सफल निर्देशक भी हैं।
जग्गा जासूस में रणबीर जासूस का ऐसा किरदार करेंगे, जो उन्होंने अभी तक नहीं किया है। रणबीर ने अभी तक जितनी फिल्में की हैं, उनके मुकाबले यह फिल्म खास होगी क्योंकि यह उनके अपने प्रोडक्शन हाउस शुरू प्रोडक्शन की पहली फिल्म होगी। वैसे उनके प्रोडक्शन हाउस का उनकी एक फिल्म से ही जुड़ा है। रणबीर और अनुराग ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम अपनी फिल्म 'बर्फी' के गाने 'पिक्चर शुरू' से प्रेरित होकर रखा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।