Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट को इस धाकड़ काम के चलते मिल गया नया नाम

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 15 Mar 2017 09:03 AM (IST)

    उड़ता पंजाब और डियर ज़िन्दगी के लिए उनको मिले अवॉर्ड्स इसका सबूत हैं। अब बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी उनकी परीक्षा है , जो 10 मार्च को रिलीज़ हो रही है।

    आलिया भट्ट को इस धाकड़ काम के चलते मिल गया नया नाम

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आज आलिया भट्ट का जन्मदिन है। सभी मानते हैं कि आलिया ने बहुत कम उम्र में एक्टिंग में महारत हासिल कर ली है और क्या आप जानते हैं इसी कारण उन्हें लेडी नसीरुद्दीन शाह का नाम मिल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया को ये नाम बद्रीनाथ की दुल्हनिया के सेट पर मिला जहां सब उन्हें लेडी नसीरुद्दीन शाह कह कर बुलाते थे क्योंकि वो नसीर साहब की तरह ही कब अपने सीन की तैयारी कर लेती थीं, किसी को इसकी भनक तक नहीं लग पाती थी। फिल्म में वरुण धवन के दोस्त का किरदार निभा रहे साहिल वैद्य ने बताया कि उन्होंने ही ये नाम आलिया को दिया है। साहिल ने आलिया के साथ दो फिल्मों में काम किया है और दोनों फिल्मों में वो आलिया की एक्टिंग स्किल्स को बढ़ते और कॉन्फिडेंट होते महसूस कर चुके हैं। साहिल बताते हैं कि वो जब किसी सीन के लिए स्क्रिप्ट लेती हैं तो पता नहीं चलता और उनकी तैयारी कब हो गयी।

    इसे भी पढ़ें: सेल्फी लेते समय एक शख़्स ने उन्हें टच करना चाहा, भड़कीं विद्या बालन

    साहिल बताते हैं कि आश्चर्य यह है कि वह किसी एक्टिंग स्कूल में नहीं गयी हैं। मगर फिर भी गजब ही परफॉर्म करती हैं। साहिल कहते हैं कि जब वो आलिया से बात करते हैं तो उन्हें लगता है कि आलिया, एकदम महेश भट्ट की तरह बोलती हैं और एक्टिंग नसीर साहब की तरह करती हैं। साहिल के मुताबिक सेट पर सभी उनके हुनर के फैन हो गए थे। खास बात यह है कि उनकी उम्र कम है। मगर फिर भी वह अपने काम में बहुत कॉन्फिडेंट हैं। वैसे भी आलिया ने हाल के दिनों में आई फिल्मों में ये बात साबित कर दी है। 

    इसे भी पढ़ें: जितेंद्र के कज़िन ब्रदर नितिन कपूर ने ख़ुदकुशी की

    उड़ता पंजाब और डियर ज़िन्दगी के लिए उनको मिले अवॉर्ड्स इसका सबूत हैं। अब बद्रीनाथ की दुल्हनियाका जादू भी सबके सिर चढ़ कर बोलता दिख रहा है!