'क़ानून के हाथ लंबे होते हैं', अक्षय कुमार ने किसे और क्यों दी चेतावनी!
ख़ास बात ये है कि शाह रूख़ ख़ान ने भी आज ही एक वीडियो पोस्ट करके रईस के अंदाज़ में फैंस को ड्रिंक एंड ड्राइविंग के ख़िलाफ़ मैसेज दिया है।
मुंबई। क़ानून के हाथ लंबे होते हैं, ये जानते हुए भी लोग गुनाह करने से बाज़ नहीं आते, लेकिन इस साल क्राइम करने से पहले सोच लेना। ये चेतावनी जॉली एलएलबी दे रहे हैं। ख़ासकर उन लोगों के लिए जो नए साल की मस्ती में दुनिया-जहान को भूलकर क्राइम कर बैठते हैं।
अक्षय कुमार ने नए साल पर पार्टी करने वालों के लिए ये मशविरा दिया है, लेकिन जॉली एलएलबी के अंदाज़ में। अक्षय ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कहा गया है- ''सब जानते हैं क़ानून के हाथ लंबे होते हैं। फिर भी पंगे लेते हैं, लेकिन इस साल मत लेना। सेलिब्रेशन जमकर करना, लेकिन भूलकर भी- Don't Drink And Drive। नहीं तो सुना है ना क़ानून के हाथ लंबे होते हैं।'' साथ ही इस वीडियो के साथ सभी चाहने वालों को जॉली न्यू ईयर भी कहा गया है।
इसे भी पढ़ें- क्यों बहक जाते हैं सुशांत सिंह राजपूत? पर्दे के धोनी की द अनटोल्ड स्टोरी
ख़ास बात ये है कि शाह रूख़ ख़ान ने भी आज ही एक वीडियो पोस्ट करके रईस के अंदाज़ में फैंस को ड्रिंक एंड ड्राइविंग के ख़िलाफ़ मैसेज दिया है।Kanoon Ke Haath Lambe Hote Hain : #JollyLLB2 de raha hai chetavani pic.twitter.com/FKdH4xWAZe
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 28, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।