मास्टर शेफ इंडिया 4' का फिनाले होस्ट करेंगे अक्षय कुमार?
अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा तो बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार टीवी रियलिटी शो 'मास्टर शेफ इंडिया 4' का ग्रेंड फिनाले होस्ट करते नजर आएंगे। सूत्र ने बताया, 'अक्षय इसका पहला सीजन जज कर चुके हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए शो मेकर्स 47 वर्षीय एक्टर से
मुंबई। अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा तो बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार टीवी रियलिटी शो 'मास्टर शेफ इंडिया 4' का ग्रेंड फिनाले होस्ट करते नजर आएंगे।
नौ करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपों पर भड़कीं शिल्पा शेट्टी
सूत्र ने बताया, 'अक्षय इसका पहला सीजन जज कर चुके हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए शो मेकर्स 47 वर्षीय एक्टर से बातचीत के लिए प्रयासरत हैं कि वो शो के ग्रांड फिनाले में आएं। अक्षय का चैनल और 'मास्टर शेफ इंडिया' के साथ पुराना रिश्ता तो है ही मगर वे फूड लवर भी हैं।'
कट्रीना हो गई हैं लापता, सोशल मीडिया पर फैंस परेशान!
इसके पहले शो मेकर्स ने अक्षय को पूरे सीजन के लिए महा जज बनाए जाने को लेकर एप्रोच किया था, मगर अंतिम समय में कुछ काम आ जाने के कारण वे इससे बाहर हो गए।
शशि कपूर को मिलेगा वर्ष 2014 का दादा साहब फाल्के अवार्ड
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान से भी फिनाले में जज बनने के लिए बात की गई थी, क्योंकि इस बार शो का फारमेट पूरी तरह से शाकाहारी है और आमिर भी पूरी तरह से शाकाहारी हो चुके हैं। इसको ध्यान में रखते हुए मेकर्स उनके पास भी बात करने पहुंचे थे।
लैक्मे फैशन वीक 2015 के फिनाले पर बॉलीवुड सितारे
शो का फाइनल एपिसोड 12 अप्रैल को ऑन एअर होगा। इस दौरान जज के रुप में संजीव कपूर, विकास खन्नाा और रणवीर बरार मौजूद रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।