Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में अगर ये चीज हो तो बीबी हमेशा रहेगी साथ, बता रहे हैं अक्षय कुमार

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 02 May 2017 12:56 PM (IST)

    मुंबई में ' मे डे ' के मौके पर हुए इस समारोह में अक्षय कुमार के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मशहूर कारोबारी रतन टाटा भी मौजूद थे।

    घर में अगर ये चीज हो तो बीबी हमेशा रहेगी साथ, बता रहे हैं अक्षय कुमार

     रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। अक्षय कुमार इन दिनों स्वच्छता पर ज़्यादा जोर दे रहे हैं। उसका एक कारण ये भी है कि उनकी इसी अभियान से जुड़ी फिल्म 'टॉयलेट - एक प्रेम कथा' आने वाली है। इसलिए अक्षय अब बता रहे हैं वैवाहिक जीवन के कुछ नुस्खे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल अक्षय मुंबई में महाराष्ट्र दिवस के मौके पर हुए एक कार्यक्रम में आए थे और इस दौरान उन्हें अपनी इसी फिल्म का एक डायलॉग सुनाया, जो कुछ ऐसा था ..."अगर बीवी पास चाहिए ,तो घर में संडास चाहिए।" अक्षय बता रहे थे कि वैवाहिक जीवन के लिए घर किसी के घर में टॉयलेट कितना जरुरी है। अक्षय कुमार ने कहा "यह कहानी है एक औरत की कि कैसे उसने यह रियलाइज किया कि जहां उसकी शादी हुई है वहां कोई टॉयलेट नहीं है और जैसे ही उसे इस बात का पता चला उसने अपने पति से तलाक मांग लिया। उसने यह भी कहा कि वह उस जगह नहीं रहेगी जहां टॉयलेट नहीं है। श्री नारायण सिंह के डायरेक्शन में बन रही अक्षय कुमार की इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेंढरकर, सना खान और अनुपम खेर भी हैं ।

    यह भी पढ़ें:इस बाहुबली को एक आंख से नहीं दिखाई देता , जानिए क्यों 

     

    मुंबई में ' मे डे ' के मौके पर हुए इस समारोह में अक्षय कुमार के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मशहूर कारोबारी रतन टाटा भी मौजूद थे।