Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार ने दिया CIA रिपोर्ट का हवाला, इस काम में महिलाएं सबसे बेहतर

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 20 Mar 2017 01:31 PM (IST)

    अक्षय- महिलायें विश्व की सबसे अच्छी जासूस हैं । उनसे बढ़िया जासूस कोई नहीं बन सकता। किसी पति से भी पूछ लीजिए।

    अक्षय कुमार ने दिया CIA रिपोर्ट का हवाला, इस काम में महिलाएं सबसे बेहतर

    मुंबई। अक्षय कुमार ने कहा है कि किसी की जासूसी करने में महिलाओं का कोई मुकाबला नहीं होता और वो ये काम पुरुषों से बेहतर करती हैं। अक्षय ने इसके लिए CIA की आई एक रिपोर्ट का हवाला दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार की तापसी पन्नू स्टारर फिल्म नाम शबाना एक जासूस की ही कहानी है। ये किरदार अक्षय की फिल्म बेबी का ही है इसे अलग से डेवलप कर उस जासूस की कहानी को आगे बढ़ाया गया है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान के बातचीत में अक्षय कुमार ने बताया कि अमरीकी प्रशासन के ख़ुफ़िया विभाग यानि सेन्ट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) की रिपोर्ट के आधार पर यह सत्यापित हुआ है कि दुनिया में महिलायें सबसे अच्छी जासूस होती हैं। आजतक जितनी भी फिल्में जासूसों पर हिंदुस्तान या हॉलीवुड में बनी हैं उनमें ये कभी भी दिखाया नहीं गया कि जासूस बनते कैसे हैं लेकिन उनकी नाम शबाना में यह दिखाया गया है।

    Musical झटका: सलमान की इस पुरानी आवाज़ को इलैयाराजा ने भेजा लीगल नोटिस 

    अक्षय ने कहा " मुझे किसी ने यह भी पूछा था कि एक लड़की ही क्यों जासूस के तौर पर चुनी गई। मैं इसपर आपको सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि CIA के अनुसार महिलायें विश्व की सबसे अच्छी जासूस हैं । उनसे बढ़िया जासूस कोई नहीं बन सकता । किसी पति से भी पूछ लीजिए। यह हँसने की बात नहीं है। यह सच्चाई है ,हम पुरुष गैजेट्स में अच्छे होते हैं जबकि महिलाओं में एंटीना होता है। वो तापसी में भी है। मैं बता दूं कि CIA ने ये बात अब तक छिपा कर रखी थी।"

    बाहुबली बना दुनिया का सातवां अजूबा, ऐसे रचा इतिहास

    नीरज पांडे के प्रोडक्शन में बनी नाम शबाना में लीड रोल के लिए तापसी पन्नू ने कड़ी ट्रेनिंग ली है और फिल्म में उनके कई स्टंट के साथ जासूसी के कारनामे भी देखने मिलेंगे।