देखिए अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' का पहला पोस्टर जारी
'सिंह इज ब्लिंग' के बाद अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'एयरलिफ्ट' है, जिसका उन्होंने पहला पोस्टर अपने ट्विटर पेज पर जारी कर दिया है। इस फिल्म में वो ' ...और पढ़ें

नई दिल्ली। 'सिंह इज ब्लिंग' के बाद अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'एयरलिफ्ट' है, जिसका उन्होंने पहला पोस्टर अपने ट्विटर पेज पर जारी कर दिया है। इस फिल्म में वो 'द लंचबॉक्स' की हीरोइन निम्रत कौर के साथ स्क्रीन शेयर करते आएंगे। अक्षय ने इस पोस्टर के साथ ही यह भी खुलासा किया है कि इसका पहला टीजर बुधवार को रिलीज होने वाला है।
Mark the date guys... @AirliftFilm releases on 22nd January, 2016. #AirliftTeaserOnWednesday pic.twitter.com/Cp4junnOCA
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 16, 2015
उनकी यह फिल्म अगले साल 22 जनवरी को रिलीज होने वाली है। अक्षय ने अपने इस ट्वीट में फैंस को यह डेट याद रखने की गुजारिश की है। वैसे फिल्म 'एयरलिफ्ट' में अक्षय और निम्रत का फर्स्ट लुक इस साल की शुरुआत में ही जारी कर दिया गया था, जिसमें व्हाइट सूट पहने अक्षय प्रोफेशनल लुक में बैठे हैं। जबकि निम्रत उनके पास ही खड़ी हैं।
अक्षय की पिछली फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में कामयाब रही थी। यह एक कॉमेडी फिल्म थी, जो दर्शकों को पसंद आई थी। ऐसे में उन्हें जरूर अक्षय की अगली फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार होगा। देखते हैं 'एयरलिफ्ट' दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतर पाती है या नहीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।