सलमान खान की No Entry तोड़कर घुस सकता है ये एक्टर
सलमान खान ने अगले दो वर्षों के लिए अपनी फिल्में तय कर ली हैं। अगले महीने यानि 22 दिसंबर को उनकी टाइगर ज़िंदा है रिलीज़ होगी और अगले साल ईद के मौके पर रे ...और पढ़ें

मुंबई। करीब 12 साल पहले सलमान खान ने फिल्म नो एंट्री में काम किया था। फिल्म सुपरहिट हो गई और उसके बाद से थोड़े थोड़े अंतराल के बाद ये ख़बरें आती रहीं कि इस फिल्म का सीक्वल बनने वाला है , जिसमें सलमान खान फिर काम करेंगे। लेकिन लगता है अब ऐसा नहीं होगा।
अनीस बज़्मी निर्देशित नो एंट्री के सीक्वल को ' नो एंट्री में एंट्री ' का नाम किया गया है। करीब साल से ये कहा जा रहा है कि इसका सीक्वल बनाया जाएगा और पहले भाग के कुछ कलाकारों को छोड़ कर सलमान खान सहित बाकी सब फिल्म में काम करेंगे लेकिन सलमान खान ने अब एक नो एंट्री में एंट्री ली ही नहीं। ताज़ा ख़बर ये है कि अब इस फिल्म में अक्षय कुमार नज़र आ सकते हैं वो भी सलमान खान वाले रोल में। जानकारी के मुतबिक नो एंट्री में एंट्री की स्क्रिप्ट लगभग फाइनल कर ली गई है और जल्द ही इसकी स्टार कास्ट को भी तय कर लिया जायेगा। हालांकि इस फिल्म में अक्षय कुमार की एंट्री के बारे में उनकी या निर्माता की तरफ़ से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है।
यह भी पढ़ें:सलमान खान के आगे घूमर-झूमर सब फेल, टाइगर ने ऐसे दी पद्मावती को मात

सलमान खान ने अगले दो वर्षों के लिए अपनी फिल्में तय कर ली हैं। अगले महीने यानि 22 दिसंबर को उनकी टाइगर ज़िंदा है रिलीज़ होगी और अगले साल ईद के मौके पर रेस 3 . उसके बाद वो दबंग 3 और 'भारत' में भी काम करेंगे। उधर अक्षय कुमार की फिल्मों की रिलीज़ भी लंबी है। अगले साल पैडमैन और 2. 0 जैसी फिल्में रिलीज़ होने वाली है। उसके बाद गोल्ड और मुग़ल जैसी फिल्में भी आएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।