Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए रिलीज़ डेट के साथ अक्षय कुमार की इस फ़िल्म का दमदार पोस्टर जारी

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Fri, 31 Mar 2017 08:58 AM (IST)

    यह पोस्टर कुछ-कुछ उसी तरफ इशारा कर रही है। बाकि कहानी तो फ़िल्म देखकर ही जान सकेंगे, तब तक कीजिये फ़िल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार!

    नए रिलीज़ डेट के साथ अक्षय कुमार की इस फ़िल्म का दमदार पोस्टर जारी

    मुंबई। अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की आने वाली फ़िल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पहले ही लुक में यह पोस्टर आपका ध्यान इसलिए खींचता है क्योंकि अक्षय किसी दूल्हे से तो भूमि किसी दुल्हन सी लग रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि कई जगहों से यह ख़बर आती रही है कि शादी के बाद दुल्हन ने ससुराल में रहना इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उसके ससुराल में टॉयलेट नहीं था और उन्हें शौच के लिए खुले में जाना पड़ता था। यह पोस्टर कुछ-कुछ उसी तरफ इशारा कर रही है। बाकि कहानी तो फ़िल्म देखकर ही जान सकेंगे, तब तक कीजिये फ़िल्म  के रिलीज़ होने का इंतज़ार! पोस्टर में फ़िल्म की नयी रिलीज़ डेट भी दी गयी है। अक्षय कुमार ने फ़िल्म का पोस्टर ट्वीट करते हुए लिखा है- तैयार हो जाइये स्वच्छ आज़ादी के लिए l टॉयलेट - एक प्रेम कथा, एक अनोखी प्रेम कहानी आ रही है - 11 अगस्त, 2017... आइये देखते हैं-

    इसे भी पढ़ें: देखिये आज के दिन अक्षय कुमार किसके पीछे छुप रहे हैं, कहा असली हीरो मैं नहीं ये हैं

    आपको बता दें कि टॉयलेट एक प्रेम कथा पहले 2 जून को रिलीज होने वाली थी, जोकि अब 11 अगस्त को रिलीज होगी। ठीक उसी दिन इम्तियाज अली की फ़िल्म द रिंग भी रिलीज होगी जिसमें शाह रुख़ ख़ान और अनु्ष्का शर्मा लीड रोल में हैं।