Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारत के वीरों के लिए अक्षय कुमार ने किया ऐसा काम, आप करेंगे सलाम

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 10 Apr 2017 12:13 PM (IST)

    अक्षय कुमार ने कहा- ''इस वेबसाइट को बनाने में महज़ ढाई महीने का वक़्त लगा है। आतंकवादियों पर एक डॉक्यूमेंट्री देखते वक़्त कोई तीन वहले ये विचार मेरे ज़हन में आया।''

    भारत के वीरों के लिए अक्षय कुमार ने किया ऐसा काम, आप करेंगे सलाम

    मुंबई। रुस्तम के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार जीतने के बाद अक्षय कुमार ने देश के जवानों को एक तोहफ़ा दिया है। आतंकवादी हमलों में शहीद होने वाले जवानों के परिवारों की मदद के लिए अक्षय ने भारत के वीर नाम से एक वेबसाइट और एप लांच की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पोर्टल के ज़रिए आम लोग भी शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद कर सकेंगे। मदद के लिए दी गई धनराशि सीधे शहीद जवान के परिवार के सदस्य के खाते में जाएगी। रविवार को दिल्ली में हुए कार्यक्रम में अक्षय कुमार ने कहा- ''इस वेबसाइट को बनाने में महज़ ढाई महीने का वक़्त लगा है। आतंकवादियों पर एक डॉक्यूमेंट्री देखते वक़्त कोई तीन वहले ये विचार मेरे ज़हन में आया। इसमें मैंने देखा कि कैसे आतंकवादी संगठन आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों के परिवारों की आर्थिक मदद करते हैं।'' 

    ये भी पढ़ें: दीवाली पर अक्षय कुमार और आमिर ख़ान के बीच होगा दंगल 2.0

    भारत के वीर वेबसाइट और एप को डेवलप करने में अक्षय कुमार की मदद भारत सरकार ने की है। इसके लिए अक्षय ने सबका शुक्रिया अदा किया। उन्होने कहा- ''वर्दी पहनने वालों के दर्द से सभी जुड़ना चाहते हैं। ये एक छोटा सा सपना था, जिसे पूरा करने में सरकार ने मदद की। मैं हाथ जोड़कर सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मेरे पिता फौज में थे और मैं उनका बेटा यहां आपके बीच हूं।'' 

     ये भी पढ़ें: नेशनल अवॉर्ड्स को लेकर चल रही बहस में जानिए मनोज बाजपेई का रुख़

    इस समारोह की तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर करने के साथ अक्षय ने लिखा है- ''एक दिन, जब मैं अपने आंसू बमुश्किल रोक सका। हमारे जांबाज़ों की मदद को आगे आइए।''

     ये भी पढ़ें: बेगम जान पर मेहरबान झारखंड सरकार, टैक्स फ्री के साथ इतने करोड़ की छूट