Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरी फिल्म की स्क्रिप्ट फिर से लिखवा रहे हैं अक्षय कुमार!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 27 Sep 2016 06:18 PM (IST)

    अक्षय इस वक्त सुभाष कपूर की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वो नीरज पांडेय के साथ 'किक' शुरू करेंगे।

    मुंबई। पिछले कुछ अर्से से अक्षय कुमार ने अपनी फिल्मों की च्वाइस काफी बदली है। वो कमर्शियल फिल्में तो करते हैं, लेकिन उसका कंटेंट दमदार होता है। अक्षय पसंद ना आने पर स्क्रिप्ट्स को रीराइट भी करवा रहे हैं।

    अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट को लेकर काफी कांशस हो गए हैं। इसकी वजह यह है कि उनकी फिल्में लगातार हिट हो रही हैं और दर्शक उन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं। एक तरह से उन्होंने अपना रेंज बढ़ा दिया है। सो, वो अब और बेहतरीन फिल्में ही करना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने नयी फिल्म 'इक्का' की स्क्रिप्ट को फिर से लिखने के लिए बोला है, जिसे जागन डायरेक्ट कर रहे हैं, जो एआर मुरुगादौस के असिस्टेंट रहे हैं। इक्का तमिल फिल्म कत्थई की रिमेक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार ने जो काम किया है, वो कोई असली हीरो ही कर सकता है!

    सूत्रों के मुताबिक अक्षय स्क्रिप्ट को लेकर पूरी तरह खुश नहीं थे। वो चाहते थे कि स्क्रिप्ट को और अधिक कसा जाए, ताकि कहीं लूज प्वाइंट रहने की संभावना खत्म हो जाए। अक्षय इस वक्त सुभाष कपूर की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वो नीरज पांडेय के साथ 'किक' शुरू करेंगे। 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' भी पाइपलाइन में है।