अक्षय कुमार को भी मिला था लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर
जहां एक तरफ बॉलीवुड के कई दिग्गज लोकसभा चुनाव 2014 में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं बॉलीवुड के एक्शन मैन अक्षय कुमार ने चुनाव लड़ने का ऑफर ठुकरा दिया। खुद अक्षय ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट ऑफर किया गया था।
मुंबई। जहां एक तरफ बॉलीवुड के कई दिग्गज लोकसभा चुनाव 2014 में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं बॉलीवुड के एक्शन मैन अक्षय कुमार ने चुनाव लड़ने का ऑफर ठुकरा दिया। खुद अक्षय ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट ऑफर किया गया था।
अक्षय ने यह खुलासा एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में किया। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह टिकट उन्हें किस पार्टी की तरफ से ऑफर किया गया था, लेकिन
चर्चा यही है कि उन्हें कांग्रेस की ओर से टिकट ऑफर की गई थी।
अक्षय ने टिकट ठुकराने की वजह बताई कि उन्हें राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है, इसलिए उन्होंने ना कह दी। वैसे, अक्षय के ससुर और गुजरे जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के टिकट पर 1992 में लोकसभा चुनाव जीते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।