Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: 'बाहुबली 2' और अजय देवगन के बीच है ये गहरा कनेक्शन!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2016 12:40 PM (IST)

    बाहुबली 2 को एसएस राजामौली डायरेक्ट कर रहे हैं और फ़िल्म में प्रभास टाइटल रोल में हैं, जबकि राणा डग्गूबाती विलेन का रोल निभा रहे हैं।

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। 'बाहुबली' को देश और विदेश में जमकर सराहा गया है। फ़िल्म के विजुअल इफे़क्ट्स और स्पेशल इफ़ेक्ट्स की जमकर तारीफ़ हुई। अब इसका दूसरा पार्ट 'बाहुबली 2' आने वाला है, जिसका बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है और इस फ़िल्म से अजय देवगन का है ख़ास कनेक्शन।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय आजकल दिवाली पर रिलीज़ हो रही अपनी फ़िल्म 'शिवाय' के प्रमोशन में बिज़ी हैं। इस फ़िल्म में भी शानदार विजुअल इफ़ेक्ट्स देखने को मिलेंगे। दरअसल यही अजय और 'बाहुबली 2' का कनेक्शन है। 'बाहुबली 2' को ग्रैंड और शानदार बनाने में अजय की वीएफ़एक्स टीम कंट्रीब्यूट कर रही है। इस राज़ से पर्दा खुद अजय ने उठाया है। अजय के मुताबिक उनकी वीएफ़एक्स कंपनी में ही 'बाहुबली 2' के कुछ अहम हिस्सों के विजुअल इफे़क्ट्स का काम चल रहा है।

    मुन्ना माइकल में नवाज़उद्दीन का कूल लुक देखकर आप कहेंगे OMG!

    अजय बताते हैं- ''बाहुबली 2 के कई हिस्सों के विजुअल इफे़क्ट्स का काम हमारे यहां ही चल रहा है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम ही बॉलीवुड में पहली बार वीएफ़एक्स लेकर आये थे। मेरी कंपनी का नाम लिमका बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल है और इस साल 'बाजीराव मस्तानी' के वीएफ़एक्स के लिए कई अवार्ड भी मिले।''

    ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर के सेक्स सींस पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

    अजय ने बताया कि फिल्म 'प्यार तो होना ही था' में पहली बार गाने के क्रेडिट रोल में देखें तो आप ग़ौर करेंगे कि उसमें वीएफ़एक्स का काम है। अजय ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वो वीएफ़एक्स को और आगे लेकर जायें और उनकी कंपनी इसे लेकर गंभीरता से काम कर भी रही है, तो यह मुमकिन है कि अब अजय के पास भी इन सवालों का जवाब हो कि कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा, लेकिन वो बताएंगे नहीं।

    'बाहुबली 2' को एसएस राजामौली डायरेक्ट कर रहे हैं और फ़िल्म में प्रभास टाइटल रोल में हैं, जबकि राणा डग्गूबाती विलेन का रोल निभा रहे हैं।