अजय देवगन ने शुरू की 'फितूर' की शूटिंग!
खबर है कि अजय देवगन ने फिल्म 'फितूर' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। कट्रीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर स्टारर इस फिल्म में अजय कैमियो कर रहे हैं। अजय इस फिल्म में मुज्जाम का किरदार निभा सकते हैं जो सिद्धार्थ के किरदार के करीब होता है। पिछले दिनों
मुंबई। खबर है कि अजय देवगन ने फिल्म 'फितूर' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। कट्रीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर स्टारर इस फिल्म में अजय कैमियो कर रहे हैं।
मिलिए इस 'हीरो' से, जो हर रक्षाबंधन पर बहन से लेता है गिफ्ट
अजय इस फिल्म में मुज्जाम का किरदार निभा सकते हैं जो सिद्धार्थ के किरदार के करीब होता है। पिछले दिनों खबरें आईं थी कि अजय फिल्म में कैमियो नहीं कर रहे हैं लेकिन पिछले हफ्ते उन्होंने चुपचाप मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी।
एक सूत्र ने कहा, 'हालांकि अजय कैमियो कर रहे हैं लेकिन फिल्म में उनके किरदार के सीन्स एक से ज्यादा हैं। पहले खबरें थी कि अजय ने दो महीने पहले दिल्ली में फिल्म की शूटिंग की थी लेकिन वो सच नहीं था। वो उस वक्त यही सोच ही रहे थे कि वो फिल्म करेंगे या नहीं क्योंकि वो 'दृश्यम' के प्रमोशन और आने वाली फिल्म 'शिवाय' के प्री-प्रोडक्शन में बिजी थे। अजय को कैमियो के लिए अच्छी रकम ऑफर की गई लेकिन अजय को किरदार ने ज्यादा लुभाया।'
पिछले दिनों फिल्म 'दृश्यम' में अजय के साथ नजर आईं तब्बू भी 'फितूर' में अहम रोल निभा रही हैं। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही ये फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।