Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी मजेदार है अजय देवगन और काजोल के बीच हुई ये नोकझोंक!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2016 07:47 AM (IST)

    काजोल मस्ती भरे अंदाज़ में अजय को ये कहना चाहती हैं कि अजय देवगन ने यह आइडिया उनसे चुरा लिया है।

    मुंबई। काजोल और अजय देवगन भले ही पति-पत्नी हैं, लेकिन एक-दूसरे के साथ दोस्तों की तरह मस्ती करते हैं। साथ ही दोनों एक-दूसरे की टांग-खिंचाई में भी पीछे नहीं रहते।

    फिर वो जगह ट्वीटर हो या इंस्टाग्राम.. एक बार फिर से काजोल और अजय देवगन इंस्टाग्राम पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। दरअसल अजय देवगन ने अपने बेटे युग और बेटी न्यासा की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है और फिर इसके साथ उन्होंने केप्शन दिया है- भाई-बहन का सच्चा प्यार कुछ ऐसा होता है। अजय ने राखी के मौके पर यह तस्वीर शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर चढ़ा जया बच्चन का पारा, इस बार स्टूडेंट्स को सुनाई खरी-खोटी

    True love is also you copying my idea and sharing a photo of Nysa and Yug before I can. #tbt

    A photo posted by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

    इस पर काजोल ने अजय की टांग खिंचाई करते हुए लिखा है- सच्चा प्यार मेरा आइडिया चुराकर मुझसे पहले युग और न्यासा का फोटो साझा करना भी है।

    अमिताभ बच्चन ने बताया, आंखें 2 से क्यों बाहर हुए अक्षय कुमार

    दरअसल काजोल मस्ती भरे अंदाज़ में अजय को ये कहना चाहती हैं कि अजय देवगन ने यह आइडिया उनसे चुरा लिया है। जबकि यह आइडिया उनका था और उनकी चाहत थी कि वो इस तस्वीर को खुद साझा करें।