Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos: वत्सल-इशिता की शादी में सपरिवार शामिल हुए अजय देवगन, दोनों से है ये ख़ास रिश्ता

    वत्सल ने अपना फ़िल्मी करियर 2004 की फ़िल्म टार्ज़न- द वंडर कार से शुरू किया था। आपको ये फ़िल्म याद होगी, जिसमें एक कार में मानवीय सूझ-बूझ और क्षमताएं आ जाती हैं।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Thu, 30 Nov 2017 06:45 AM (IST)
    Photos: वत्सल-इशिता की शादी में सपरिवार शामिल हुए अजय देवगन, दोनों से है ये ख़ास रिश्ता

    मुंबई। अजय देवगन ऐसे सुपरस्टार हैं, जो बहुत कम फंक्शंस अटेंड करते हैं। अगर जाते भी हैं तो ज़्यादातर अकेले, बहुत हुआ तो काजोल के साथ ही समारोह में शामिल होते हैं, मगर वत्सल सेठ और इशिता दत्ता की शादी में अजय पूरे परिवार के साथ पहुंचे। यहां तक कि उनकी मॉम और काजोल की मॉम भी शादी में मेहमान बनीं। इसके पीछे कुछ ख़ास वजह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अजय वत्सल सेठ और इशिता दत्ता के ऑनस्क्रीन पिता हैं। इसे आप एक मज़ेदार इत्तेफ़ाक़ भी मान सकते हैं कि अजय ने अलग-अलग फ़िल्मों में दूल्हा-दुल्हन के साथ पर्दे पर एक ही रिश्ता निभाया है। इसीलिए मुंबई के इस्कॉन मंदिर में जब दोनों ने सात फेरे लिये, तो अजय पूरे परिवार के साथ पहुंचे। नीचे की तस्वीर में आप अजय की मां वीणा देवगन को देख सकते हैं। वीणा बहुत कम नज़र आती हैं। लिहाज़ा इस शादी में उनकी प्रेजेंस बताती है कि वत्सल इस परिवार के कितने निकट हैं।

    वत्सल ने अपना फ़िल्मी करियर 2004 की फ़िल्म टार्ज़न- द वंडर कार से शुरू किया था। आपको ये फ़िल्म याद होगी, जिसमें एक कार में मानवीय सूझ-बूझ और क्षमताएं आ जाती हैं। इस कार के अजय देवगन का किरदार बनाता है, जिसका क़त्ल कर दिया जाता है और फिर उनके बेटे बने वत्सल सेठ कार की मदद से क़ातिलों से बदला लेते हैं। नीचे की तस्वीर में अजय की सास और काजोल की मॉम तनुजा और सिस्टर तनीषा हैं। 

    इशिता दत्ता 2013 की फ़िल्म दृश्यम में अजय देवगन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुकी हैं। इस फ़िल्म में अजय इशिता के पिता के रोल में थे। हालांकि वो उनकी गोद ली हुई बेटी होती हैं। ज़ाहिर है कि दूल्हा-दुल्हन, दोनों से ही अजय का रिश्ता काफ़ी नज़दीकी है। 

    शादी में अजय देवगन परिवार के अलावा डायरेक्टर अपूर्व लखिया, बॉबी देओल और अंकुर भाटिया भी मेहमान बने। ख़ान परिवार से नज़दीकी के चलते सोहेल ख़ान भी वत्सल की शादी में पहुंचे। 

    यहां दिलचस्प बात ये है कि इशिता की फ़िल्म फिरंगी 1 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है, जिसमें कपिल शर्मा उनके हीरो हैं। बहरहाल, इशिता के लिए ये वक़्त अपनी ज़िंदगी के इस हसीन लम्हे को एंजॉय करने का है। दोनों को हैप्पी मैरीड लाइफ़ के लिए बहुत बधाई।