अजय देवगन का कैप्सूल कनेक्शन, इस सच्ची घटना पर बनेगी फिल्म
रानीगंज कोलफील्ड में एक खदान में ज़मीन से सैकड़ों मीटर नीचे करीब 64 कोयला मजदूर फंस गए थे। उनको निकालने के लिए ट्राली तैयार की गई थी, जिसका आकार कैप्सूल जैसा था।
मुंबई। बीते कुछ वर्षों में जैसे अक्षय कुमार ने रियल कैरेक्टर और कहानियों पर बनने वाली फिल्मों को अपने फिल्मी करियर का सबसे बड़ा सहारा बना लिया है, ठीक वैसा ही अजय देवगन भी करते जा रहे हैं। सिंघम अब एक ऐसा ' मसीहा ' बनेगा, जिसने अपनी सूझबूझ से 64 लोगों की ज़िंदगी बचाई थी।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की एक नई फिल्म ' कैप्सूल गिल ' की। नाम बड़ा अटपटा है लेकिन जब आप ये सच्ची कहानी सुनेगे तो इंसानियत पर गर्व भी करेंगे। ये घटना है 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोयला खदान में हुए एक हादसे की। रानीगंज कोलफील्ड में उस दिन एक खदान में ज़मीन से सैकड़ों मीटर नीचे करीब 64 कोयला मजदूर फंस गए थे। जब कोई रास्ता नहीं मिला तो एक बड़ा होल तैयार कर उनको वहां से सुरक्षित निकाला गया था। इसके लिए स्टील और लोहे से बनी ट्राली तैयार की गई थी, जिसका आकार कुछ कुछ कैप्सूल ( दवाई) जैसा था। उस रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो थे , एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल , जिन्होंने अपनी सूझबूझ और जान पर खेल कर मजदूरों को बचाया था। अजय देवगन ने पुष्टि कर दी है कि वो इस फिल्म में काम कर रहे हैं। अजय के मुताबिक वो इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म साल के अंत तक ही फ्लोर पर जायेगी क्योंकि अजय देवगन को नवंबर तक अपनी इनकम टैक्स ऑफिसर वाली फिल्म रेड को पूरा करना है।
यह भी पढ़ें:एक और मिशन पर अक्षय कुमार , पैडमैन के अब कोलमैन कनेक्शन
आपको बता दें कि सबसे पहले अक्षय कुमार को लेकर ये फिल्म बनाने जाने का विचार किया गया था लेकिन खिलाड़ी कुमार पहले से कई फिल्मों में बिज़ी थे, इसलिए बात नहीं बनी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।