बॉलीवुड के दो 'दुश्मन' बने दोस्त!
अजय देवगन और शाहरुख खान के बीच बिगड़े रिश्ते से बॉलीवुड अंजान नहीं है। लेकिन अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है।
मुंबई। अजय देवगन और शाहरुख खान के बीच बिगड़े रिश्ते से बॉलीवुड अंजान नहीं है। लेकिन अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है। जी हां अजय देवगन ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि अब दोनों के रिश्ते सुलझ गए हैं। यही नहीं किंग खान ने सिंघम रिटर्न्स के सेट पर अजय देवगन को गले भी लगाया।
अजय देवगन ने हाल ही में अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग में कहा, 'मेरे और शाहरुख के बीच कोई दुश्मनी नहीं है। ये तो लोग ही इस बात को बेवजह बढ़ाए जा रहे हैं। हमारे बीच कोई तनाव नहीं है। यही नहीं, हमने एक दूसरे को अपनी आने वाली फिल्मों के लिए शुभकामनाएं भी दी है।' अजय ने कहा, मैंने शाहरुख को उनकी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के लिए गुड लक भी कहा। मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी।' उन्होंने बताया कि, शाहरुख खान सिंघम रिटर्न्स के सेट पर पहुंचे और दोनों ने खूब बातें की। इसके बाद किंग खान ने अजय को गले भी लगाया।
गौरतलब है कि साल 2012 में दोनों की फिल्में 'जब तक है जान' और 'सन ऑफ सरदार' एक ही दिन रिलीज को लेकर तनाव बढ़ गया था। इसका दोनों फिल्मों के कारोबार पर गहरा असर दिखाई दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।