ऐश्वर्या राय का ऐलान, कई और फिल्मों में जल्द आएंगी नज़र
बीते शनिवार को अपना 41वां जन्मदिन मना चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन ने बताया कि वो 'जज्बा' के अलावा कई और फिल्में साइन कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने कहा, 'जज्बा के अलावा मैंने कई और स्क्रिप्ट के लिए हां कर दी है। लेकिन सबसे पहले जज्बा आएगी। मैं आज इनकी घोषणा
मुंबई। बीते शनिवार को अपना 41वां जन्मदिन मना चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन ने बताया कि वो 'जज्बा' के अलावा कई और फिल्में साइन कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने कहा, 'जज्बा के अलावा मैंने कई और स्क्रिप्ट के लिए हां कर दी है। लेकिन सबसे पहले जज्बा आएगी। मैं आज इनकी घोषणा करने के बारे में सोच रही थी लेकिन, मुझे लगा कि निर्देशकों और निर्माताओं का सम्मान करते हुए यही सही होगा कि वो इस घोषणा खुद करें।'
ऐश ने कहा कि हालांकि अब वो 'जज्बा' के बारे में बात कर सकती हैं क्योंकि सबको इसकी जानकारी मिल गई है।
ऐश्वर्या ने कहा, 'पिछले दो सालों से अलग इस साल मेरे पास बात करने के लिए कुछ है। मुजे जज्बा की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई और हम जनवरी में इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे। मैं इस फिल्म को लेकर उत्साहित हूं। इस साल बहुत सारा पर्सनल और प्रफेश्नल काम है। मैं उत्साहित हूं कि ये साल व्यस्त रहने वाला होगा। मैं बेहतरीन काम करने के लिए बहुत मेहनत करूंगी।'
निर्देशक संजय गुप्ता की फिल्म 'जज्बा' में इरफान खान भी नज़र आएंगे।
पढ़ेंः संजय गुप्ता ऐश्वर्या को बर्थ डे पर देंगे ये खास तोहफा!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।