Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चन बहू करने जा रहीं हैं वो काम जो इससे पहले किसी भारतीय महिला ने नहीं किया

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jul 2017 10:21 AM (IST)

    सुर्ख़ियों में रहना और अपनी क़ामयाबी से पूरे भारत को गर्व महसूस करवाना ऐश्वर्या को अच्छी तरह आता है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बच्चन बहू करने जा रहीं हैं वो काम जो इससे पहले किसी भारतीय महिला ने नहीं किया

    मुंबई। भारतीय सिनेमा महोत्सव के एक अहम हिस्से के रूप में भारत के 70 साल का जश्न मनाते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन मेलबर्न के बेहद प्रतिष्ठित फेडरेशन स्क्वायर में भारत का राष्ट्रिय ध्वज फहरायेंगी।

    आपको यह जानकार ख़ुशी होगी कि वह ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला होंगी। इसके अलावा सिनेमा जगत में अपने योगदान के लिए 11 अगस्त को वेस्टपैक में आयोजित आइएफएफएम अवार्ड समारोह के दौरान भी उन्हें सरदार द्वारा सम्मानित किये जाने की बात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बारात आ गई है, दुल्हन सोनम कपूर तैयार भी हो गई हैं, पर दूल्हा कहां है

    ऐश्वर्या भारतीय सिनेमा को विश्व स्तर पर अलग पहचान दिलाने वालीं शख्सियत में से एक हैं। वह अपनी योग्यता और आकर्षण के कारण ही पूरे विश्व में विख्यात हैं। ख़बर यह भी है कि इस अवार्ड समारोह कार्यक्रम से जल्द ही विद्या बालन के साथ कुछ अन्य अभिनेत्रियां भी जुड़ने वालीं हैं। बता दें कि जल्द ही ऐश्वर्या अपनी नई फ़िल्म 'फन्ने ख़ान' की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। हाल ही में ऐश कान फिल्मोत्सव में भी शामिल हुई थीं और विश्व स्तर पर उनकी लगातार चर्चा बनी रही थीं। सुर्ख़ियों में रहना और अपनी क़ामयाबी से पूरे भारत को गर्व महसूस करवाना ऐश्वर्या को अच्छी तरह आता है। बधाई हो ऐश्वर्या!