Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर मां बनने वाली हैं ऐश्वर्या राय बच्चन?

    By Edited By:
    Updated: Wed, 09 Apr 2014 10:09 AM (IST)

    बॉलीवुड के गलियारों में उड़ रही खबर अगर सही निकली तो अमिताभ बच्चन जल्द ही दोबारा दादा बन जाएंगे। खबर है कि ऐश्वर्या राय बच्चन फिर से मां बनने वाली हैं। हालांकि बच्चन परिवार की ओर से इस बारे में कुछ नहीं गया है।

    मुंबई। बॉलीवुड के गलियारों में उड़ रही खबर अगर सही निकली तो अमिताभ बच्चन जल्द ही दोबारा दादा बन जाएंगे। खबर है कि ऐश्वर्या राय बच्चन फिर से मां बनने वाली हैं। हालांकि बच्चन परिवार की ओर से इस बारे में कुछ नहीं गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या लगभग चार साल पहले मां बनी थीं। आराध्या के जन्म के बाद इस अभिनेत्री ने पूरा ध्यान बेटी के ऊपर लगाया हुआ है। पिछले कई महीनों से ऐश्वर्या की फिल्मों में वापसी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सूत्रों की मानें तो ऐश्वर्या की पहली प्राथमिकता उनका दूसरा बच्चा है इसलिए वे फिलहाल फिल्मों में वापसी नहीं कर रही। ऐश्वर्या बीच-बीच में ऐड की शूटिंग और प्रमोशनल इवेंट में तो हिस्सा लेती रहती हैं, लेकिन फिल्मों में वापसी करने को लेकर उन्होंने खुलकर कुछ नहीं कहा है।

    खबर यह भी है कि बच्चन परिवार अपने दोनों बंगले प्रतीक्षा और जलसा में पेंट करा रहा है, ताकि अपने परिवार के नए सदस्य का यहां पर भव्य स्वागत किया जा सके। खैर, इन खबरों में कितनी सच्चाई है, यह जल्दी ही पता चल जाएगा।

    सास जया बच्चन से बढ़ रही है ऐश्वर्या की दूरी, क्लिक करके जानें

    पढ़ें: दूसरे बच्चे को लेकर क्या कहा ऐश्वर्या ने?