Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश के दक्षिण धमाके: रजनीकांत और चिरंजीवी के साथ कर सकती हैं फिल्म

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 11 Jun 2017 12:14 PM (IST)

    जागरण डॉट कॉम ने सबसे पहले आपको बताया था कि ऐश को राकेश ओमप्रकाश में मेहरा ने अपनी फिल्म फन्ने खान के लिए अप्रोच किया था और अब इस बात पर लगभग मुहर भी लग गई है।

    ऐश के दक्षिण धमाके: रजनीकांत और चिरंजीवी के साथ कर सकती हैं फिल्म

    मुंबई। पांच साल के बॉलीवुड वनवास के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्मों में वापसी करने के साथ तीन फिल्मों में काम कर लिया है और अब वो तेजी से इस पारी को आगे बढ़ाना चाहती हैं जिस कड़ी में अब उनका अगला निशाना साऊथ की फिल्में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण डॉट कॉम ने सबसे पहले आपको बताया था कि ऐश को राकेश ओमप्रकाश में मेहरा ने अपनी फिल्म फन्ने खान के लिए अप्रोच किया था और अब इस बात पर लगभग मुहर भी लग गई है। ऐश के करीबी सूत्रों के मुतबिक राकेश मेहरा के साथ उन्होंने मणिरत्नम की अनटाइटल्ड फिल्म साइन कर ली है। इस बीच ये भी ख़बर है कि ऐश को दक्षिण के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ उनकी अगली तेलुगु फिल्म में काम करने के लिए ऑफर मिला है। यही नहीं रजनीकांत की फिल्म काला कलिकरन के लिए भी ऐश से बात की गई है लेकिन ऐश्वर्या ने भी तक इन दोनों फिल्मों को लेकर कोई फैसला नहीं किया है।आपको याद ही होगा कि ऐश्वर्या ने इससे पहले रजनीकांत के साथ इंधीरन/ रोबोट में काम किया था। वैसे ऐसे ने 1997 में मणिरत्नम की इरुवर से ही अपना फिल्मी करियर शुरू किया था।

    यह भी पढ़ें:राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली फिल्म में हो सकती हैं ऐश्वर्या बच्चन

     

    ऐश की बड़े परदे पर जज़्बा के रूप में वापसी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं थी लेकिन ओमंग कुमार की सरबजीत में उनके काम को बेहद सराहा गया। ऐश ने करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में भी काफी ग्लैमरस रोल किया था।