Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान के बाद शंकर दे रहे हैं फैंस को दिवाली गिफ्ट

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 18 Oct 2017 01:12 PM (IST)

    मशहूर सिंगर शंकर महादेवन पहली बार अपने दोनों बेटों के साथ गाते हुए नज़र आएंगे।

    सलमान खान के बाद शंकर दे रहे हैं फैंस को दिवाली गिफ्ट

    मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शंकर महादेवन दिवाली पर अपने फैंस को गिप्ट देने जा रहे हैं। उन्होंने दिवाली सॉन्ग तैयार किया है जिसे रेडियोसिटी रेडियो स्टेशन पर दिवाली के मौके पर लॉन्च किया जाएगा।

    सलमान खान की तरह अब प्रसिद्ध सिंगर शंकर महादेवन भी अपने फैंस को दिवाली का गिफ्ट देने जा रहे हैं। आईएएनएस की ख़बर के अनुसार शंकर ने दिवाली के लिए दिवाली सॉन्ग तैयार किया है। खास बात यह है कि, इसके लिए उन्होंने अपने बेटों सिद्धार्थ और शिवम के साथ कॉलेबोरेट किया है। इस सॉन्ग को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। यह दिलचस्प बात है कि रेडियोसिटी के 33 शहरों में रेडियो स्टेशनों पर यह सॉन्ग सुनने को मिलेगा। साथ ही शंकर महादेवन की टीम ने रेडियोसिटी के लिए दिवाली स्पेशन ज़िंगल भी तैयार किया है। शंकर महादेवन का कहना है कि, म्यूजिक सबको यूनिवर्सली कनेक्ट करता है। हम जो भी करते हैं दिल से करते हैं। हम चाहते हैं कि सभी दिवाली को दिल से मनाये जिसमें खूब सारे लड्डू के साथ खुशी हो। आगे शंकर कहते हैं कि इस प्रकार मेरे दोनों बेटे सिद्धार्थ और शिवम के साथ मैं पहली बार गा रहा हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: जब नसीरुद्दीन शाह और विधु विनोद चोपड़ा के बीच होती थी फाइट

    आपको बता दें कि, सलमान खान ने आज अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया है। 19 अक्टूबर को दिवाली है। सलमान आम तौर पर ईद को आते हैं, मगर इस बार वो क्रिसमस पर आ रहे हैं। इसीलिए फ़र्स्ट लुक रिलीज़ करने के लिए उन्होंने दिवाली जैसा त्यौहार चुना है। सलमान ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए फैंस से ट्विटर पर पूछा है कि उन्हें ये पसंद आया या नहीं। सलमान ने लिखा है- दिवाली गिफ़्ट... पसंद आया? अब क्रिसमस पे मिलना।'' बताते चलें कि, 'टाइगर ज़िंदा है' 2012 में आयी स्पाई थ्रिलर 'एक था टाइगर' का सीक्वल है। फ़िल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ़ भी हैं।