Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्‍वांटिको' के बाद यह टीवी शो भी प्रियंका चोपड़ा के हाथ लगा

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2016 04:39 PM (IST)

    'क्‍वांटिको' में प्रियंका जहां एलेक्‍स पेरिस नामक एफबीआई एजेंट की भूमिका में नजर आई हैं, वहीं इस नए शो में वो सेलेब्रिटी गेस्‍ट के रूप में दिखेंगी। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अपने पहले ही हॉलीवुड टीवी शो 'क्वांटिको' के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाईं प्रियंका चोपड़ा के हाथ एक और टीवी शो लग गया है, जिसका नाम है 'प्रोजेक्ट रनवे'। हालांकि 'क्वांटिको' में प्रियंका जहां एलेक्स पेरिस नामक एफबीआई एजेंट की भूमिका में नजर आई हैं, वहीं इस नए शो में वो सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में दिखेंगी। यह पॉपुलर फैशन रियलिटी शो है, जिसके आने वाले 15वें सीजन में प्रियंका नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ड्रेस में परिणीति चोपड़ा की क्यूटनेस देख हो जाएंगे फिदा

    इस शो के बारे में जानकारी देते हुए प्रियंका ने मॉडल-प्रोड्यूसर हेदी क्लूम समेत कुछ अन्य के साथ एक बहुत ही कूल फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जो आपके सामने रही।

    Namaste!! On @projectrunway Coming soon...Project Runway Season 15, Sept 15th! @ninagarcia @zacposen @heidiklum @georginachapmanmarchesa #projectrunway

    A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

    मर्चेंट नेवी ज्वाइन करना चाहते थे अक्षय कुमार, लेकिन...

    प्रियंका ने अब तक 'क्वांटिको' के पहले सीजन से लाखों दर्शकों का दिल जाता है और इसकी कामयाबी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि जल्द ही इसका दूसरा सीजन भी आने वाला है। इस शो के कारण ही प्रियंका पीपुल्स च्वॉइस अवॉर्ड जीतने वालीं पहली साउथ एशियन एक्ट्रेस बन पाई हैं। वहीं आपको यह भी बता दें कि प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' भी अगले साल रिलीज होने को तैयार है।

    मनोरंजन की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें