रिलीज़ से पहले रितिक रोशन के काबिल पर भारी पड़ती दिख रही है शाह रुख़ ख़ान की रईस
मोहेंजोदाड़ो के बाद रितिक को एक अच्छी हिट की तलाश काबिल से पूरी होती दिख रही है तो वहीं शाह रुख़ भी रईस से एक धमाका करना चाहते हैं।
मुंबई। साल शुरू होते ही बॉलीवुड में जिन दो फ़िल्मों की चर्चा गरम है तो वो है 'काबिल' और 'रईस'। वजह यही है कि दोनों फिल्में एक ही दिन यानी 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही हैं। इस कलैश को लेकर यह कयास भी खूब लगाया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भारी रहने वाला है। एडवांस बुकिंग का ट्रेंड देखें तो फिलहाल रईस काबिल से आगे निकलती दिख रही है।
रईस की एडवांस बुकिंग काबिल से पहले शुरू हो गई है। हालांकि यह अभी कुछ शहरों के चुनिंदा सिनेमाघरों में ही शुरू हुई है। रईस के लिए दिल्ली, अहमदाबाद और बंगलुरु के कुछ शहरों में बुकिंग शुरू कर दी गई है और रिस्पांस बेहतरीन मिल रहा है। खबर है कि पहले दिन के ज्यादातर टिकट बुक किए जा चुके हैं। मुंबई, पुणे, कोलकाता सहित देश के ज्यादातर शहरों में शनिवार 21 जनवरी से बुकिंग प्रारंभ हो जाएगा तब जाकर असली रुझान सामने आएगा। काबिल की एडवांस बुकिंग भी आज शनिवार 21 जनवरी से ही शुरू हो रही है। स्पष्ट तस्वीर तो एक दो दिन में मालुम चल ही जाएगा। लेकिन, फिलहाल का ट्रेंड तो यही बता रहा है कि चूंकि रईस की एडवांस बुकिंग पहले शुरू हो चुकी है इसलिए वो काबिल से आगे है।
इसे भी पढ़ें: बिग बॉस का बवाल अब अदालत पहुंचा, सलमान, स्वामी ओम समेत चैनल पर केस दर्ज
बहरहाल, यह बात तो तय है कि शाह रूख़ और रितिक के बीच बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही दिलचस्प मुक़ाबला दिखने वाला है। मोहेंजोदाड़ो के बाद रितिक को एक अच्छी हिट की तलाश काबिल से पूरी होती दिख रही है तो वहीं शाह रुख़ भी रईस से एक धमाका करना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।