अपने जीवन पर फिल्म बनाना चाहते हैं अदनान सामी , लेकिन उससे पहले...
उन्हें लगता है कि उनके जीवन पर फिल्म बनेगी तो वो बहुत ही ज्यादा उतार-चढ़ाव से भरी होगी क्योंकि उनका जीवन काफी मुश्किलों से भरा हुआ रहा है।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। पाकिस्तानी मूल के भारतीय सिंगर अदनान सामी भी अब अपनी ज़िन्दगी पर फिल्म बनाना चाहते हैं लेकिन उससे पहले वो आटोबायोग्राफी लिखेंगे।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अदनान सामी ने अपने प्लान का खुलासा किया। अदनान ने कहा "मैं पहले जीवनी लिखूंगा और फिर उस पर फिल्म बनाना बनाना चाहूंगा क्योंकि मेरे जीवन में ऐसी कई घटनाएं घटी हैं, जिनसे मुझे लगता है कि मेरे जीवन में बहुत मसाला है।" हालांकि इस मौके पर अदनान ने कहा कि अभी उन्हें कोई जल्दबाजी नहीं है क्योंकि अभी उन्हें जीवन में और भी मसालों की खोज करनी है। उसके बाद वो इत्मिनान से दोनों काम करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि उनकी बायोपिक में अदनान कौन बनेगा ? तो उन्होंने कहा कि अभी तक वो नाम तय नहीं कर पाए हैं। उन्हें लगता है कि उनके जीवन पर फिल्म बनेगी तो वो बहुत ही ज्यादा उतार-चढ़ाव से भरी होगी क्योंकि उनका जीवन काफी मुश्किलों से भरा हुआ रहा है। जब लोग उस जर्नी को देखेंगे तो चौक जायेंगे।
यह भी पढ़ें:Exclusive: रणबीर कपूर का संजू लुक रिवील होने से क्यों नाराज़ हैं दीया मिर्ज़ा
बता दें कि अभी हाल ही में अदनान समय ने लन्दन के वैम्बली स्टेडियम में अपना आठवां कंसर्ट किया जो एक रिकार्ड है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।