Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive:कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान पर बरसे अदनान सामी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 11:56 AM (IST)

    पाकिस्तान को चुनौती देते हुए अदनान सामी ने यह भी कहा कि निर्णय लेना है तो और भी मामलों में इतनी जल्दी निर्णय लेकर दिखाएं।

    Exclusive:कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान पर बरसे अदनान सामी

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जासूस बता कर फांसी की सजा सुनाये जाने के पाकिस्तान के फैसले को वाहियात हरकत बताते हुए ख़ूब खरी खोटी सुनाई है।

    भारतीय नागरिकता हासिल कर चुके अदनान सामी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ये एक वाहियात, बचकाना और सरासर गलत निर्णय है। अदनान सामी ने कहा कि "मैं अभी अभी यूके से वापस आया हूं और मैंने अभी सिर्फ ऊपरी तौर पर इस खबर को देखा है। लगता है पाकिस्तान का यह एक और नया नाटक है। यह निर्णय बहुत ही वाहियात है।" अदनान सामी ने दुःख जताते हुए पाकिस्तान को यह सलाह भी दी कि इस तरह की सजा वहां लूटपाट मचाने वालों को भी काश इतनी जल्दी दी जाती। पाकिस्तान को चुनौती देते हुए अदनान सामी ने यह भी कहा कि निर्णय लेना है तो और भी मामलों में इतनी जल्दी निर्णय लेकर दिखाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:बॉक्स ऑफिस: इस हफ़्ते आएंगी 'बेगम; जान' को देखने से पहले जान लीजिये ये बातें 

    गौरतलब है कि कुलभूषण जाधव का ईरान से अपहरण कर पाकिस्तान में ले जाकर वहां की एजेंसियों ने उन्हें जासूसी करने का आरोप लगा दिया और बाद में फांसी की सजा सुनाई गई। भारत सरकार ने इस मामले में कड़ा रुख़ अपनाते हुए कहा है कि अगर कुलभूषण के साथ कुछ भी हुआ तो पाकिस्तान को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner