OMG! इतनी कम फीस पर काम करने को तैयार हैं विद्या बालन
सुजॉय घोष ने निर्देशन की फीस दो करोड़ तय की और मुनाफे में 25 फीसद हिस्सेदारी लेंगे। वहीं विद्या बालन ने भी अपनी फीस लगभग पचास प्रतिशत कम कर दी है।
मुंबई। विद्या बालन को एक सफल फिल्म की दरकार है। सुजॉय घोष की फिल्म से सितारा छवि पर ठप्पा लगवाने वालीं विद्या बालन एक बार फिर उसी सफलता को दोहराने का ख्वाब देख रही हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी फीस को भी ताक पर रख दिया है।
एक वक्त था जब फीस के पीछे ही विद्या बालन और सुजॉय घोष में झगड़े हुए थे। 2012 में 'कहानी' के बाद सुजॉय और विद्या ने फिल्में साथ बनाने का फैसला लिया था। लेकिन साल भर में ही दोनों के बीच मतभेद हो गए।
बता दें कि 'कहानी' में विद्या ने एक करोड़ फीस में काम किया था, लेकिन बाद में उन्होंने सुजॉय की एक फिल्म के लिए पांच करोड़ मांग लिए। अब वेे बतौर निर्माता, विद्या को लेकर फिर फिल्म बना रहे हैं।
दरअसल, 'कहानी' के हिट होने के बाद विद्या के हाथ में 'घनचक्कर', 'शादी के साइड इफ़ेक्ट्स', 'बॉबी जासूस', 'हमारी अधूरी कहानी' जैसी केंद्रीय भूमिका की फिल्में थी। विद्या ने इन सभी फिल्मों में फीस भी ज्यादा ली थी। ये सभी फिल्में सिरे से बॉक्स ऑफिस पर नीचे गिरीं। इसके बाद कई महीनों तक विद्या के पास कोई फिल्म नहीं थी।
खबरी ने बताया, 'सुजॉय के साथ एक और हिट की चाह में विद्या पांच के बजाय अब दो करोड़ में काम करने को राजी हैं। फायदा हुआ तो विद्या को 25 फीसदी भाग मिलेगा।'
खबर है कि इंडस्ट्री के हालात देखते हुए सुजॉय ने भी निर्देशन की फीस दो करोड़ तय की और मुनाफे में 25 फीसद हिस्सेदारी लेंगे। इसके पहले सुजॉय निर्देशन के 3.5 करोड़ लेते थे।
इस फिल्म के निर्माता जयंती लाल गढ़ा हैं। फिल्म एक शेड्यूल में पूरी की जाएगी। फिल्म को दिसंबर में रिलीज किए जाने की योजना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।