Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेखा: आज भी इनकी आंखों के मस्ताने हजारों हैं

    By Edited By:
    Updated: Thu, 10 Oct 2013 08:28 AM (IST)

    ना ही ज्यादा चमकदार चेहरा और ना ही सेक्सी अदाएं, कुछ भी नहीं था रेखा के पास पर अचानक ही उनकी जिंदगी में कुछ ऐसे पल आए, जब उनके चेहरे के साथ-साथ उनकी किस्मत भी बदल गई। बॉलीवुड में वर्ष 1

    नई दिल्ली। ना ही ज्यादा चमकदार चेहरा और ना ही सेक्सी अदाएं, कुछ भी नहीं था रेखा के पास पर अचानक ही उनकी जिंदगी में कुछ ऐसे पल आए, जब उनके चेहरे के साथ-साथ उनकी किस्मत भी बदल गई। बॉलीवुड में वर्ष 1966 में महज 12 साल की उम्र में रेखा ने बतौर बाल कलाकार तेलुगू फिल्म 'रंगुला रतनाम' से अभिनय की शुरुआत की थी। जबकि रेखा की बतौर अभिनेत्री पहली हिंदी फिल्म 'सावन भादो' थी। उस समय रेखा काफी मोटी दिखती थीं और उनकी अदाओं में वह जादू भी नहीं था जो उनके अभिनय को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों तक चले आते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें: रेखा की सबसे बेहतरीन फिल्में

    अमिताभ बच्चन का साथ मिलते ही रेखा का फिल्मी करियर उड़ान भरने लगा मानो अमिताभ उनके लिए किस्मत की लॉटरी लेकर आए हों। प्रकाश मेहरा की 'मुकद्दर का सिकंदर' में रेखा और अमिताभ की जोड़ी ने पहली बार शोहरत के आसमान को छुआ और फिर देखते ही देखते इस जोड़ी ने हिन्दी सिनेमा के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया था। रेखा और बिग बी की खूबसूरत जोड़ी ने हिन्दी सिनेमा को उमराव जॉन, सिलसिला, सुहाग और मिस्टजर नटवरलाल जैसी सुपरहिट फिल्में दी थीं।

    रेखा और मुकेश की शादी का रहस्य

    हिन्दी सिनेमा में रेखा से पहले किसी भी अभिनेत्री के लिए बोल्ड और सेक्सी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाता था पर इन्होंने सेक्सी शब्द की परिभाषा ही बदल दी थी। साल 1984 में आए फिल्मक 'उत्सषव' में रेखा का उत्तेजक अवतार नजर आया था जिसे देखकर लोगों ने अंदाजा लगा लिया था कि यह हसीना फिल्मी दुनिया में काफी ऊंची उड़ान भरेगी। फिल्म उत्सव में रेखा और अभिनेता शेखर सुमन के बीच बोल्ड अवतार को दिखाया गया जिसके बाद रेखा को हिन्दी सिनेमा की सेक्सी एक्ट्रेस कहा जाने लगा। वहीं साल 1996 में अंग्रेजी फिल्म कामसूत्र में कामसूत्र टीचर के रूप में नजर आकर रेखा ने सबको चौंका दिया। रेखा के बारे में एक बात बिना किसी संकोच के कही जा सकती है कि आज भी कैटरीना कैफ, करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा जैसी हसीनाएं इनके आगे पानी भरती हैं।

    यूं तो रेखा ने बहुत सी शानदार फिल्मों में काम किया लेकिन जिन फिल्मों में रेखा का जादू सर चढ़ कर बोला वह थीं उमराव जान, खूबसूरत, सिलसिला, मुकद्दर का सिकंदर, खूब भरी मांग, खिलाड़ियों का खिलाड़ी।

    उमराव जान में रेखा का अभिनय अपने शिखर पर था। इस फिल्म में उनके नृत्य कला की सबने तारीफ की। खूबसूरत के लिए रेखा को पहली बार फिल्मफेयर की तरफ से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मिला। सिलसिला में रेखा ने अपनी जिंदगी को पर्दे पर उतारने का सबसे मुश्किल काम कर दिखाया। एक पूर्व प्रेमिका के दर्द को आंखों में उन्होंने इस कदर उतारा कि लोगों को सिलसिला एक फिल्म नहीं एक सच्ची कहानी लगने लगी। सिर्फ लीड हीरोइन ही नहीं रेखा ने कई निगेटिव रोल भी निभाए जिनमें खिलाड़ियों का खिलाड़ी अहम थी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर