Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    देव पटेल और फ्रिडा पिंटो के बीच अब भी कायम है ये रिश्ता

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 10 Apr 2015 02:13 PM (IST)

    फ्रीडा पिंटो ने अपने लंबे समय तक बॉयफ्रेंड रहे देव पटेल से हुए अलगाव को लेकर बात की है। उनका कहना है कि ब्रेकअप के बाद भी वो दोनों अच्छे दोस्त हैं। तीस साल की फ्रीडा और 24 साल के देव ने एक-दूसरे को डेट करना तब शुरू किया था

    लॉस एंजिल्स। फ्रीडा पिंटो ने अपने लंबे समय तक बॉयफ्रेंड रहे देव पटेल से हुए अलगाव को लेकर बात की है। उनका कहना है कि ब्रेकअप के बाद भी वो दोनों अच्छे दोस्त हैं।

    देखिए, आलिया भट्ट के इस हॉट फोटोशूट ने मचाया धमाल!

    तीस साल की फ्रीडा और 24 साल के देव ने एक-दूसरे को डेट करना तब शुरू किया था जब वो ऑस्कर विजेता फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए काम कर रहे थे। पिछले साल दिसंबर में दोनों का छह साल लंबा रिश्ता टूटा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस ने कहा है, 'सभी को जीवन में कुछ न कुछ चाहिए होता है। उसके खुद के सरप्राइज होते हैं, खुद की निराशा होती है और ये सब जिंदगी का हिस्सा है। ये संभव नहीं है कि कोई इंसान आए और बिना कुछ किए चला जाए। 'लेकिन यह मेरे साथ ही क्यों होता है?' या 'सब अच्छा चल रहा था, पता नहीं बिगड़ कैसे गया?' या 'ये नहीं हो सकता!' जैसी बातें कहना सच्चाई से भागने के बराबर है।'

    तो क्या सात समंदर पार जाकर शादी रचाएंगे शाहिद?

    पिंटो ने आगे कहा, 'हालातों से भाग जाने से आपको हल नहीं मिल जाया करते। इसलिए अब हम इसका सामना कर रहे हैं और अच्छे से कर रहे हैं। देव और मैं अच्छे दोस्त हैं और ये कभी नहीं बदलने वाला।'

    ये अलगाव देव पटेल के लिए भी प्यारभरा रहा लगता है क्योंकि वो हमेशा अपनी एक्स को जिंदगी का 'अद्भुत इंसान' और 'सबसे प्रभावशाली व्यक्ति' बताते रहे हैं।

    इस एक्ट्रेस ने लगाई फांसी, दोस्त ने भी की खुदकुशी की कोशिश