Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी मर्द में ये दर्द सहने की हिम्मत नहीं है - रवीना टंडन

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 16 Apr 2017 01:03 PM (IST)

    रवीना टंडन की फिल्म 'मातृ' इस महीने रिलीज़ होने वाली है। इसको लेकर रवीना ने महिला अत्याचारों पर रखी अपनी बात।

    किसी मर्द में ये दर्द सहने की हिम्मत नहीं है - रवीना टंडन

    मुंबई। अगर आपको एेसा लगता है कि पुरूष जो काम करते हैं वो महिलाएं नहीं कर सकती और पुरूष हर काम कर सकते हैं तो आप गलत साबित हो सकते हैं क्योंकि रवीना टंडन ने एक सवाल उठा कर मर्दों से पूछा है कि क्या उनमें औरत की तरह लेबर पेन सहने की हिम्मत है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवीना टंडन की फिल्म 'मातृ' 21 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों और उनके खिलाफ आवाज उठाने की पृष्ठभूमि पर बनी है। जागरण डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत में रवीना टंडन ने खुलकर महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को लेकर अपनी बात रखी। रवीना ने कहा "पुरूष और महिला में कोई अंतर नहीं है। यह अंतर सिर्फ पुरूष ने बनाया है। इसका कारण है उसका पॉवर, घमंड, लोभ और लालच।

    यह भी पढ़ें: रवीना टंडन को लगा था जोर का झटका, इस बात ने किया परेशान

    यह समझना जरूरी है कि जो पुरूष कर सकता है वो महिला भी कर सकती है। जैसा आदमी सोच सकता है औरत भी वैसा सोच सकती है। रवीना ने कहा कि, ''हां यह संभव है कि, अगर पुरूष 50 किलो का वजन उठा रहा है तो महिला 25 किलो उठा पाए। यह हॉर्मोन्स के कारण होता है लेकिन मैं पूछती हूं कि क्या पुरूष प्रेगनेंसी का दर्द सह सकता है? नहीं कर पायेगा।