गालियां देने वालों पर फूटा शाहरुख का गुस्सा, पढ़ें उनके हिदायती ट्वीट्स
शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले अभिनेताओं में शुमार हैं। वो खास तौर से ट्विटर के माध्यम से हर तरह की बातें अपने प्रशंसकों से शेयर करत ...और पढ़ें

नई दिल्ली। शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले अभिनेताओं में शुमार हैं। वो खास तौर से ट्विटर के माध्यम से हर तरह की बातें अपने प्रशंसकों से शेयर करते हैं। इस बार उन्होंने एक हिदायत दी है, मगर ऐसे प्रशंसकों को जो सोशल मीडिया पर गाली-गलौच और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं।
शाहरुख पर साइना का हुआ इतना असर कि ये भी बोल डाला...!
जी हां, उन्होंने अपने चाहने वालों से अपील की है कि वो सोशल मीडिया पर दूसरी फिल्मों और कलाकारों के बारे में बुरा-भला कहने से परहेज करें। अब आपको पता तो है कि सोशल मीडिया पर अब भी शाहरुख और सलमान के प्रशंसकों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिलता है। जबकि अब उनके बीच कडवाहट खत्म हो गई है, फिर भी प्रशंसकों के बीच छींटाकसी का दौर जारी है। शाहरुख ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर आप जो महसूस करते हैं, वो बोलते या करते हैं। मगर मैं अपने लोगों से आग्रह करुंगा कि दूसरी फिल्मों और साथी कलाकारों के बारे में बुरा-भला नहीं कहें। यह ठीक नहीं है।'

शाहरुख ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें ऐसे लोगों के प्रति उनका गुस्सा साफ झलक रहा है।

सलमान ने भी कुछ ऐसी ही सलाह अपने प्रशंसकों को दी थी। आपको यह भी बता दें कि शाहरुख इन दिनों अपनी फिल्म 'दिलवाले' को लेकर व्यस्त हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके अपोजिट काजोल नजर आएंगी। वरुण धवन और कृति सैनन जैसे सितारे भी इस फिल्म में अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। इसे इस दिवाली पर ही रिलीज किया जाना है। शाहरुख-काजोल 'माई नेम इज खान' के बाद इस फिल्म में एक बार फिर साथ रोमांस करते नजर आएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।