Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्‍वर्या के साथ कपिल ने किया फ्लर्ट तो अभिषेक ने ले लिया बदला

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 11 May 2016 03:29 PM (IST)

    'सरबजीत' के प्रमोशन के लिए पहुंचीं ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के साथ कपिल शर्मा ने जमकर फ्लर्ट किया था, जिसका अब उनके पति अभिषेक ने बदला ले लिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। ऐश्वर्या राय बच्चन की अगली फिल्म 'सरबजीत' 20 मई को रिलीज होने जा रही है, जिसके प्रमोशन के लिए वो पिछले हफ्ते कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थीं। सेट पर इस खूबसूरत अभिनेत्री को देख कपिल शर्मा के साथ-साथ सुनील ग्रोवर ने भी जमकर फ्लर्ट किया। मगर उन्हें शायद इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन की नजरें उन पर टिकी थीं, जिन्होंने अब उनसे बदला ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छुट्टियां मना रहीं श्रीदेवी की देखिए तस्वीरें, स्टाइलिश लुक में नजर आ रहीं बेटियां

    जी हां, दरअसल, इस हफ्ते अभिषेक अपनी फिल्म 'हाउसफुल 3' के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पंहुचे तो बदला लेने के पूरे मूड में थे। 'पिंकविला डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक 'हाउसफुल 3' के को-स्टार्स अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे। ऐसे में जाहिर सी बात है कि सेट पर तीनों ने मिलकर खूब धमाल मचाया होगा।

    धोनी की एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ मस्ती के मूड में दिखे माधवन

    लगे हाथ अभिषेक ने अपनी पत्नी के साथ हुए फ्लर्ट का बदला भी ले लिया। हालांकि जब अभिषेक से पूछा गया कि उन्होंने किस तरह कपिल शर्मा से बदला लिया तो उन्होंने प्रमोशनल अंदाज में एपिसोड देखने के लिए कह दिया, जिसका प्रसारण जल्द ही होने वाला है। आपको बता दें कि 'हाउसफुल 3' में जैकलिन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और लीजा हेडन जैसी एक्ट्रेसेस भी लीड रोल में हैं।