Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अभिषेक इस फिल्‍म में बने हैं 'अभिमान' के अमिताभ!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 25 May 2015 05:50 PM (IST)

    अमिताभ बच्‍चन की सुपरहिट फिल्‍म 'अभिमान' को कैसे भुलाया जा सकता है। 1973 में आई इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन ने पत्‍नी जया बच्‍चन के साथ एक सिंगर का किरदार निभाया था। अब उनके बेटे अभिषेक बच्‍चन भी लंबे समय से प्रतिक्षित उमेश शुक्‍ला की फिल्‍म 'आल इज वेल' में

    नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'अभिमान' को कैसे भुलाया जा सकता है। 1973 में आई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन के साथ एक सिंगर का किरदार निभाया था।

    ऐश्वर्या की फिल्म 'जज्बा' में ऐसे दिखेंगे इरफान

    अब उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी लंबे समय से प्रतिक्षित उमेश शुक्ला की फिल्म 'आल इज वेल' में एक सिंगर के किरदार में नजर आएंगे और सुनने में आया है कि उनका यह किरदार उनके पिता अमिताभ बच्चन द्वारा फिल्म 'अभिमान' में निभाए गए सिंगर के किरदार से काफी मिलता-जुलता है। इस सुपरहिट फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉम्बे वेल्वेट के लिए अनुष्का शर्मा का 'लिप जॉब' गया बर्बाद!

    अमिताभ बच्चन ने 40 साल पहले इस फिल्म में एक सिंगर का किरदार निभाया था और फिर आठ साल बाद राकेश कुमार की फिल्म 'याराना' में भी उन्हें एक सिंगर बनने का मौका मिला था और अब उनके बेटे अभिषेक बच्चन जल्द इस किरदार में नजर आएंगे।

    सलमान बहन की रिसेप्शन के लिए आज पहुंचेंगे मंडी

    इस बारे में उमेश शुक्ला का कहना, 'मैं भाग्यशाली समझता हूं जो अभिषेक बच्चन ने मेरी फिल्म में एक सिंगर का किरदार निभाया है।' उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और इसे 21 अगस्त को रिलीज करने को लेकर तैयारियां चल रही हैं।