Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर यूजर ने किया कुछ ऐसा कि भड़क गए अभिषेक

    अभिषेक बच्चन बेहद शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसे वो खासे नाराज हो गए। दरअसल एक ट्विटर यूसर ने उनकी बेटी आराध्या को घसीट लिया। लेकिन अभिषेक ने भी उसे अच्छा सबक सिखा डाला। मंगलवार को मयंक तिवारी नाम के एक

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 17 Jun 2015 04:25 PM (IST)

    मुंबई। अभिषेक बच्चन बेहद शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसे वो खासे नाराज हो गए।

    दीपिका, आलिया से तुलना होने पर बोलीं करीना कपूर

    दरअसल एक ट्विटर यूसर ने उनकी बेटी आराध्या को घसीट लिया। लेकिन अभिषेक ने भी उसे अच्छा सबक सिखा डाला।

    मंगलवार को मयंक तिवारी नाम के एक यूसर ने एक मेमे शेयर किया जिसमें जोक लिखा था कि आराध्या को भी अभिषेक की 'द्रोणा' और 'झूम बराबर झूम' जैसी फिल्में पसंद नहीं आएंगी और वो सोचेगी कि उसकी मां ऐश्वर्या ने उनसे शादी क्यों कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें, यामी गौतम को क्यों कटवाने पड़े अपने खूबसूरत बाल

    दोनों के बीच हुआ ट्विटर वार कुछ ऐसा रहाः

    अभिषेक बच्चनः मयंक तिवारी क्या अब आप अपने बारे में अच्छा महसूस कर रहे हैं? बढ़िया। सेवा देकर खुश हूं। अब उसी बिल में वापस घुस जाओ जहां से रेंगकर बाहर आए थे।

    यूजरः अभिषेक बच्चन, हां मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने अपनी जिंदगी में सबसे अच्छा काम ये किया है कि मैंने आपकी फिल्में देखना बंद कर दिया है। धन्यवाद सर।

    अभिषेक बच्चनः मयंक तिवारी, देखनी बंद कर दी? इसका मतलब है कि तुम पहले देखा करते थे। पैसों के लिए शुक्रिया।

    यूजरः मैं अभिषेक बच्चन का फैन हूं लेकिन उनकी फिल्मों का नहीं।

    अभिषेक बच्चनः मयंक तिवारी तुम्हें मेरी फिल्में पसंद नहीं? कोई बात नहीं। ऐसी फिल्में बनाने में मेहनत करूंगा जो आपको पसंद आएं। लेकिन मेरी बेटी को बीच में लाना ठीक नहीं है।

    यूजरः अगर आप चाहते हो तो मैं वो पोस्ट डिलीट कर देता हूं। मैं माफी चाहता हूं।

    इस यूजर ने पोस्ट डिलीट तो कर दिया लेकिन सबक सीखने के बाद।

    हाल ही में सलमान खान ने भी शाहरुख खान और आमिर खान का साथ देते हुए उनके खिलाफ हो रहे पोस्ट पर भड़ास निकाली थी। सलमान ने कहा था कि अगर ये सब बंद नहीं हुआ तो वो सोशल मीडिया छोड़ देंगे।

    सलमान ने शाहरुख, आमिर के लिए टि्वटर छोड़ने की दे डाली धमकी