Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक बच्‍चन ने फिल्‍म 'शमिताभ' के बारे में खोला ये राज

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 03 Aug 2015 09:42 AM (IST)

    अभिषेक बच्‍चन ने हाल ही में अपनी होम प्रोडक्‍शन फिल्‍म 'शमिताभ' के बारे में एक राज पर से पर्दा हटाया। अभिताभ बच्‍चन स्‍टारर इस फिल्‍म को बॉक्‍स ऑफिस पर कामयाबी नहीं मिल पाई थी। अभिषेक ने बताया कि इस फिल्‍म के बजट को लेकन उनके प्रोडक्‍शन हाउस ने गलत अनुमान

    मुंबई। अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'शमिताभ' के बारे में एक राज पर से पर्दा हटाया। अभिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी नहीं मिल पाई थी। अभिषेक ने बताया कि इस फिल्म के बजट को लेकन उनके प्रोडक्शन हाउस ने गलत अनुमान लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय एक्टर को विदेशी ठप्पे की जरूरत नहीं : रिचा चड्ढा

    फिल्म 'शमिताभ' को आर बाल्की ने डायरेक्टर किया था। इस फिल्म में अमिताभ के अलावा धनुष अक्षरा हासन ने काम किया था। अभिषेक ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस फिल्म के बजट को लेकर हमसे भूल हुई। हमने गलत बजट का अनुमान लगाया। इस फिल्म को हमने काफी महंगा बना दिया। अब 'शमिताभ' का बजट कंट्रोल में रहा होता, तो यह अच्छा परफॉर्म करती।'

    अजय देवगन को उनके बच्चे ही बना देते हैं बेवकूफ, जानें कैसे

    यह एक गूंगे व्यक्ति की कहानी है जो एक्टर बनना चाहता है। इसकी मदद एक दमदार आवाज का व्यक्ति करता है। इसके बाद तो ये दोनों मिलकर फिल्म इंडस्ट्री में तूफान ले आते हैं। लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच झगड़े होने लगते हैं। हालांकि 'शमिताभ' के फ्लॉप होने पर अभिषेक निराश नहीं हैं। वह भविष्य में और फिल्में प्रोड्यूस करने पर विचार कर रहे हैं।

    बिपाशा बसु कब करेंगी अपने नए प्यार का इजहार?

    comedy show banner
    comedy show banner