Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पीके' के न्यूड पोस्टर ने सोशल साइट्स पर मचाई खलबली

    By Edited By:
    Updated: Sat, 02 Aug 2014 10:01 AM (IST)

    आमिर खान अपनी फिल्मों में हमेशा ही कुछ नया करने के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर आमिर अगली फिल्म पीके के

    मुंबई। आमिर खान अपनी फिल्मों में हमेशा ही कुछ नया करने के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर आमिर अगली फिल्म पीके के लिए चर्चा में हैं। इस फिल्म में आमिर के नए लुक से सब हैरान हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने जैसे ही पीके का पहला पोस्टर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जारी किया वैसे ही उस पर कमेंट की बरसात होने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, आमिर खान पहली बार इस फिल्म में न्यूड दिखाई देंगे। उन्होंने फिल्म के उसी पोस्टर को जारी किया है और साथ ही अपने प्रशंसकों से इस पर उनकी प्रतिक्रिया भी मांगी है। इस पोस्टर में वह लगभग नग्न नजर आ रहे हैं, बस नीचे की ओर एक म्यूजिक डिवाइस थामे रखा है। आमिर के कुछ प्रशसंक जहां उनके एकदम नए लुक के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ उनका मजाक भी बना रहे हैं। पोस्टर में वह एक रेलवे ट्रैक के बीच में खड़े हैं और उनके हाथ में एक म्यूजिक सिस्टम है। यह पोस्टर उनकी अब तक की सभी फिल्मों के पोस्टरों से सबसे ज्यादा बोल्ड है।

    कुछ रोचक ट्वीटस :

    -दीपक ने लिखा कि, आमिर बिल्कुल सनी लियोन जैसे लग रहे हैं। इस पोस्टर में आमिर और सनी के बीच कोई फर्क नहीं नजर आ रहा है।

    -कृतिका लिखती हैं कि, लगता है जैसे किसी दूसरे ग्रह से एलियन आ गया हो।

    -अविनाश लिखते हैं कि, सनी लियोन को भी न्यूड होने के लिए पैसे मिलते हैं और आमिर को भी मिले हैं। दोनों में यही एक बात कॉमन है।

    -कार्तिक लिखते हैं कि, मैं खुश हूं कि आमिर ने पीके का संगीत सुनने के लिए किसी मिनी आईपॉड का इस्तेमाल नहीं किया वरना मुश्किल हो जाती।

    गौरतलब है कि राजकुमार निर्देशित फिल्म पीके 19 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में आमिर के साथ अनुष्का शंकर और सुशांत सिंह राजपूत भी दिखाई देंगे।

    पढ़ें - पहली बार पर्दे पर न्यूड होंगे आमिर

    पढ़ें - सलमान ने शाहरुख को किंग बुलाया