Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होठों पर लिपिस्टक, बदन पर घाघरा, ये है आमिर का नया अवतार

    By Edited By:
    Updated: Tue, 01 Oct 2013 10:36 AM (IST)

    बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्में हमेशा ही कुछ हटकर होती हैं और उनके किरदार भी हर बार अलग होते हैं। आमिर की अगली फिल्म 'पी के' में भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। इस फिल्म में आमिर एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं।

    नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्में हमेशा ही कुछ हटकर होती हैं और उनके किरदार भी हर बार अलग होते हैं। आमिर की अगली फिल्म 'पी के' में भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। इस फिल्म में आमिर एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : आमिर को नहीं तोड़ना शाहरुख का रिकार्ड

    इस फिल्म में आमिर ने राजस्थानी घाघरा पहना और सिर पर पगड़ी भी बांधी है। यही नहीं दिल्ली में शूटिंग के दौरान आमिर को व्हाइट शर्ट और और पीले रंग के हेलमेट में भी देखा गया। पिछले दिनों आमिर दिल्ली हाट में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में आमिर ने बिल्कुल अलग अंदाज अपनाया है। घाघरे के साथ आमिर ने लिपिस्टक भी लगाई है। हाथ में हैंड बैंड भी पहना है। इससे पहले आमिर को हाथ में रेडियो और जैकेट और स्कर्ट के साथ भी देखा गया था। आमिर के ये अजीबो-गरीब लुक उनके दर्शकों के मन में और भी उत्साह पैदा कर रहे हैं।

    गौरतलब है कि इस फिल्म में आमिर भोजपुरी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। फिल्म में उनका साथ देंगी अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत। राजकुमार हिरानी की ये फिल्म राजनीतिक व्यंग्य पर आधारित है। यह फिल्म अगले साल जून में रिलीज होगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर