आमिर खान के भाई करेंगे फिल्मों में कमबैक
आमिर खान के भाई फैसल खान जल्द ही एक लव स्टोरी से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। फैसल लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं।
मुंबई। आमिर खान के भाई फैसल खान जल्द ही एक लव स्टोरी से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। फैसल लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं।
एक करीबी सूत्र ने बताया, 'फैसल फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक करने की तैयारी में हैं। ये एक इंटेंस लव स्टोरी है और वो इसमें एक कश्मीरी के किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म कश्मीर में शूट की जाएगी और फैसल बेहद अलग लुक में होंगे। फिल्म की कहानी रिश्तों पर आधारित है।'
फैसल ने 1994 में आई फिल्म मदहोश से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। फिर पांच साल का ब्रेक लेने के बाद वो आमिर की फिल्म मेला में अहम किरदार में नज़र आए थे, हालांकि फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर असफल साबित हुई।
फैसल की ज्यादातर फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर नहीं चल सकीं। वो आखिरी बार 2003 में आई फिल्म 'बस्ती' में दिखे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।